भारत की इन भुतही जगहों पर जाकर कोई नहीं लौटा, भूतों की कहानी से भरी हैं ये डरावनी जगहें

Nov 06, 2023

डरावनी फिल्में

हमने अक्सर कई डरावनी फिल्में देखी होंगी जिनमें भूत दिखाए जाते हैं, मगर क्या आप जानते है भारत की असल भूतिया जगहों को.

राजस्थान का भानगढ़

राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है.

भानगढ़

लोगो का कहना है कि सूर्यास्थ के बाद कोई अंदर जा नहीं सकता क्योंकि यहां भूतों की चीखे सुनाई देती हैं.

दिल्ली का मालचा महल

आज भी दिल्ली जैसी महानगरी में मालचा महल कई किलोमीटर अंदर किसी घने जंगल के बीचोबीच स्थित है, जहां कहते है आत्माओं का डेरा है.

दिल्ली की जमाली-कमाली मस्जिद

कुतुब मीनार के पास मौजूद जमाली-कमाली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों की वजह से काफी मशहूर है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार यहां आज भी जिन्न मौजूद है.

दिल्ली में अग्रसेन की बावली

महाराजा अग्रसेन द्वारा बनवाई गई दिल्ली में अग्रसेन की बावली आज लोगों के बीच काफी प्रचलित है. लोगों का कहना है कि यहां रात में चीखे सुनाई देती हैं.

खूनी झील

दिल्ली के कश्मीरी गेट के नजदीक मौजूद खूनी झील भी कई सवाल खड़े करती है, लोगों के मुताबिक यहां आज भी किसी के डूबने की आवाजे सुनाई देती है.

VIEW ALL

Read Next Story