श्राद्ध पक्ष में नॉनवेज ही नहीं इन चीजों को भी न लगाएं हाथ, वरना पितर हो जाएंगे क्रोधित!

Zee News Desk
Sep 26, 2023

कब से शुरू होंगे पितृ पक्ष

पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से अश्विन मास की अमावस्‍या तक चलते हैं. इस साल यह 29 सितंबर ये 14 अक्टूबर तक चलेंगे.

इन 16 दिनों में पितरों को तर्पण दिया जाता है. पितृ पक्ष में पूजा-पाठ से लेकर खाने पीने तक के विशेष नियम हैं. जिनका पालन करना जरूरी होता है.

पूर्वजों को नाराज करने से सुख-समृद्धि में बाधा आने लगती है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका सेवन पितृपक्ष में नहीं करना चाहिए.

प्याज-लहसुन का सेवन न करें

पितृपक्ष के दौरान सादा भोजन करना चाहिए. इन 16 दिनों में प्याज-लहसुन का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इनको तामसिक माना जाता है.

चने का सेवन वर्जित

पितर पक्ष में चने की चीजें जैसे सत्तू, मिठाई,दाल या कोई खाने-पानी की चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पितर नराज हो सकते हैं.

मसूर की दाल का सेवन न करें

पितृपक्ष के दौरान चने के साथ ही मसूर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

कच्चा भोजन न करें

इसके अलावा पितृपक्ष में कच्चे भोजन का सेवन भी अशुभ माना जाता है. इन दिनों केवल पका भोजन ही करना चाहिए.

डिस्क्लेमर

ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story