पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से अश्विन मास की अमावस्या तक चलते हैं. इस साल यह 29 सितंबर ये 14 अक्टूबर तक चलेंगे.
इन 16 दिनों में पितरों को तर्पण दिया जाता है. पितृ पक्ष में पूजा-पाठ से लेकर खाने पीने तक के विशेष नियम हैं. जिनका पालन करना जरूरी होता है.
पूर्वजों को नाराज करने से सुख-समृद्धि में बाधा आने लगती है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका सेवन पितृपक्ष में नहीं करना चाहिए.
पितृपक्ष के दौरान सादा भोजन करना चाहिए. इन 16 दिनों में प्याज-लहसुन का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इनको तामसिक माना जाता है.
पितर पक्ष में चने की चीजें जैसे सत्तू, मिठाई,दाल या कोई खाने-पानी की चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे पितर नराज हो सकते हैं.
पितृपक्ष के दौरान चने के साथ ही मसूर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
इसके अलावा पितृपक्ष में कच्चे भोजन का सेवन भी अशुभ माना जाता है. इन दिनों केवल पका भोजन ही करना चाहिए.
ये लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.