टूटे-फूटे, चिटके बर्तन में खाना क्यों न खाएं, बड़े बुजुर्ग यूं ही मना नहीं करते

Apr 17, 2024

क्या कहता है वास्तु शास्त्र

आपने कई घरों में जरूर देखा होगा कि महिलाएं घरों में बर्तनों का भंडार जमा कर लेती है. इनमें से कुछ बर्तन चटके या टूटे होते हैं. आप घर में भले ही टूटे बर्तन इस्तेमाल कर रही हों, लेकिन ऐसे बर्तन किचन में हैं तो भी वे वास्तु के हिसाब से अच्छे नहीं. ऐसे बर्तनों का होना घर में कलह की निशानी है.

वास्तु शास्त्र में अशुभ

टूटे-फूटे बर्तनों को वास्तु शास्त्र द्वारा भी अशुभ माना गया है, जिस घर में ऐसे बर्तन रखे जाते हैं, वहां वास्तु दोष रहता है. घर में सभी टूटे-फूटे, बेकार बर्तनों को दूर कर देना चाहिए. इससे वास्तुदोष खत्म हो जाता है

किचन से निकालें बाहर

अगर आप ऐसा करती हैं तो तुरंत इस आदत को बदल डालें. आइए जानते हैं टूटे और दरार वाले बर्तन किचन में रखने पर घर में होने वाले वास्तु दोष के बारे में-

टूटे बर्तनों में खाना

वास्तु शास्त्र की मानें तो टूटे और दरार वाले बर्तनों में खाना खाने से घर में परेशानियां बढ़ती हैं.

हेल्थ की परेशानियां

जो व्यक्ति टूटे बर्तन में खाना खाता है उस पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उसको हेल्थ से संबंधित परेशानियां घेर लेती हैं.

टूटे चटके बर्तन

टूटे चटके बर्तनों के यूज करने से परिवार की सुख-शांति भंग होने लगती है. ऐसे बर्तनों में खाना खाने से घर में दरिद्रता बढ़ती है. इतना ही नहीं आप पर कर्ज भी चढ़ता है.

नैगेटिविटी

टूटे और खराब बर्तन घर में नकारात्मकता को बढ़ाते हैं. इससे घर की आर्थिक स्थिति भी खराब होने लगती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटे व दरार वाले बर्तनों को कभी भी जगह नहीं देनी चाहिए.

घर में दरिद्रता

जो व्यक्ति टूटे-फूटे बर्तनों में भोजन करता है उससे लक्ष्मी रूठ जाती है और उसके घर में दरिद्रता पैर पसार लेती है.

शनिवार को करें घर से बाहर

इन टूटे बर्तनों को शनिवार के दिन घर से बाहर निकाल दें क्योंकि शनिवार के दिन कूड़ा-करकट घर से निकालना बेहद शुभ माना जाता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story