शाहजहांपुर यूपी के उन जिलों में शामिल है, जिसने अपनी ऐतिहासिक विरासतों और संस्कृति को संजो कर रखा है.
खन्नौद नदी के किनारे स्थित इस शहर में घूमने के लिए कई जगह मौजूद है. जिनके बारें हम इस लेख में जानेंगे
देश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमाओं में से एक यहां स्थित है. यह खन्नौत नदी के बीचों बीच टापू पर बनी है.
हनुमान धाम चारों ओर नदी से घिरा होने की वजह से यहां शाम को बेहद ही मनमोहक दृश्य होता है. शाम होने के यहां का वातावरण बेहद ही शांत हो जाता है जो हर किसी को मोह लेता है.
जिस टापू पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है, उसके नीचे गुफा बनाई गई है जहां पर हनुमान जी की एक छोटी प्रतिमा भी स्थापित की गई है.
ये पार्क शहीदों के याद में बनवाया गया है. पार्क में अशफ़ाक उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल और ठाकुर रोशन सिंह की प्रतिमाएं स्थापित हैं.
शाहजहांपुर का शहीद संग्रहालय शहीदों की स्मृतियों को समेटे हुए है. शहीद संग्रहालय कैंट इलाके में जीएफ कॉलेज के सामने बना हुआ है. यहां 1857 से लेकर 1947 तक के शहीदों की वीरगाथाओं को 3D तस्वीरों में प्रदर्शित किया गया है.
भारत में भगवान शिव के फेमस मंदिरों में से एक मंदिर ये भी है. इस मंदिर में भगवान शिव के अलावा राम-सीता-लक्ष्मण, राधा-कृष्ण और देवी दुर्गा की प्रतिमा भी स्थापित है.