यूपी का हर शहर किसी न किसी वजह से अलग पहचान रखता है, कोई हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है तो कोई कालीन के लिए पहचाना जाता है.
गर्मी का मौसम आते ही आम के दीवाने खुश हो जाते हैं, इनके लाजवाब स्वाद का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
लेकिन क्या आपको मालूम है कि उत्तर प्रदेश का वो कौन सा जिला है, जो मैंगो सिटी के नाम से जाना जाता है.
यूपी की राजधानी लखनऊ को आम का शहर या मैंगो सिटी के नाम से जाना जाता है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दशहरी आम की अच्छी खासी पैदावार होती है.
लखनऊ के मलिहाबाद के आम देश विदेश तक मशहूर हैं. दशहरी आम यहां की शान है.
लखनऊ के काकोरी से कुछ दूरी पर स्थित एक गांव दशहरी है.
यहां के करीब 250 साल पुराने पेड़ से दशहरी आम की शुरुआत हुई थी. इसे मैंगो ट्री के नाम से जाना जाता है.
यूपी सरकार की ओर से इस पेड़ को विरासत वृक्ष के रूप में घोषित किया है. इसका आम अपने मधुर स्वाद के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.