आचार्य चाणक्य एक महान शिक्षक भी थे. नीति शास्त्र में उनकी बताई हुई बातें सफलता के लिए कारगर मानी जाती हैं.
आचार्य चाणक्य की बताई बातों को जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.
आचार्य चाणक्य ने माता-पिता को बच्चों की परवरिश के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है.
माता पिता को बच्चों को हमेशा बुरी संगत से दूर रहने की सलाह देनी चाहिए. यदि आप बुरी संगत में रहते हैं तो आप भविष्य में सफलताओं से वंचित हो सकते हैं.
बच्चों के सामने माता-पिता या घर के बड़े बुजुर्गों को विनम्रता और आदर सम्मान के साथ बात करनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे हमेशा आपका सम्मान करते हैं.
बच्चों के सामने माता-पिता को कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, यदि आप बच्चों के सामने झूठ बोलते हैं तो बच्चों की नजरों में आपका सम्मान कम हो जाएगा, जिसका आगे चलकर दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकता है.
चाणक्य ने माता-पिता को बच्चों को प्रेरित करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्वान और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उनके जैसा बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
चाणक्य ने बच्चों को संस्कारवान बनाने की सलाह दी है. जिनके बच्चे संस्कारवान होते हैं वह सबसे खुशहाल होते हैं. इसकी शुरुआत घर से होती है.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.