परवरिश में माता-पिता की ये गलतियां, बर्बाद कर देती हैं बच्चों की जिंदगी!

Shailjakant Mishra
Apr 17, 2024

चाणक्य की बातें

आचार्य चाणक्य एक महान शिक्षक भी थे. नीति शास्त्र में उनकी बताई हुई बातें सफलता के लिए कारगर मानी जाती हैं.

सफलता में मदद

आचार्य चाणक्य की बताई बातों को जीवन में अपनाकर सफलता प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

आचार्य चाणक्य ने माता-पिता को बच्चों की परवरिश के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखने की सलाह दी है.

बुरी संगत से दूर

माता पिता को बच्चों को हमेशा बुरी संगत से दूर रहने की सलाह देनी चाहिए. यदि आप बुरी संगत में रहते हैं तो आप भविष्य में सफलताओं से वंचित हो सकते हैं.

बच्चों से कैसे करें बात

बच्चों के सामने माता-पिता या घर के बड़े बुजुर्गों को विनम्रता और आदर सम्मान के साथ बात करनी चाहिए. ऐसा करने से बच्चे हमेशा आपका सम्मान करते हैं.

झूठ न बोलें

बच्चों के सामने माता-पिता को कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, यदि आप बच्चों के सामने झूठ बोलते हैं तो बच्चों की नजरों में आपका सम्मान कम हो जाएगा, जिसका आगे चलकर दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकता है.

प्रेरित करें

चाणक्य ने माता-पिता को बच्चों को प्रेरित करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्वान और महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए. उनके जैसा बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

अच्छे संस्कार दें

चाणक्य ने बच्चों को संस्कारवान बनाने की सलाह दी है. जिनके बच्चे संस्कारवान होते हैं वह सबसे खुशहाल होते हैं. इसकी शुरुआत घर से होती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story