Improve Memory

क्या आप भी चीजें रखकर भूल जाते हैं, ये पांच उपाय बढ़ा देंगे मेमोरी

Sandeep Bhardwaj
Aug 16, 2023

याददाश्त कितनी जरुरी

जीवन में आगे बढ़ना है तो मेमोरी का शार्प होना बहुत जरूरी है. मेमोरी में इतना दम होना चाहिए कि आपको बचपन से अब तक का सब कुछ याद हो.

मेमोरी का तेज होना बहुत जरूरी

लेकिन क्या आप भी चीजें रखकर भूल जाते हैं. क्या आपको भी लगता है कि आपकी मेमोरी अच्छी नहीं है. ये परेशानी आपको कभी- कभी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है.

यार नाम पता तो है पर याद नहीं आ रहा

कई बार तो आपको बार- बार याद करने के बाद भी याद नहीं आता होगा. कभी आपको लगता होगा कि ये तो मुझे पता था मगर टाइम पर याद नहीं आता.

कुछ बदलाव कर देंगे चमत्कार

अगर आपको भी इस प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो ये खबर आपके लिए है. आप अपने खान-पान में और दैनिक आदतों में सुधार कर इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. आगे बताए जा रहे उपायों से आपकी मेमोरी बहुत अच्छी हो जाएगी.

साइंस की सुनें

आप जिन चीजों को भूल जाते हैं उनको लिख कर रखना शुरु करें. साइंस भी कहता है कि लिखने से मेमोरी मजबूत होती है. लिखने के दौरान मांसपेशियां मेमोरी से जुड़ जाती हैं.

क्या निकला एक्सपेरिमेंट में

एक एक्सपेरिमेंट में पता चला है कि जब हम किसी बात को 3, 5 और 7 लोगों के ग्रुप में रखते हैं तो रिकॉल वैल्यू बढ़ जाती है. इससे आपको चीजें याद रखने में मदद मिलेगी.

करें योग, रहें निरोग

अपनी मेमोरी को तेज रखने के लिए रोजाना अपनी दिनचर्या में व्यायाम शामिल करें. मानसिक शांति के लिए योग का सहारा ले सकते हैं.

जैसे खाएंगे अन्न, वैसा होगी याददाश्त

याददाश्त को तेज करने के लिए आप अपने खान-पान में सुधार करें. अपनी डाइट में फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करें.

नोटबुक का करें इस्तेमाल

अगर आपको लगता है कि आप चीजों को रखकर भूल जातें हैं तो आप कुछ जरुरी बातों को नोटबुक, कैलेंडर या किसी प्लानर ऐप में लिख सकते हैं.

देर तक ना बैठें

कभी- कभी पढ़ाई के दौरान हमको काफी सारे विषयों को एक साथ पढ़ना होता है. पढ़ने के दौरान थोड़े- थोड़े समय का ब्रेक लें.

VIEW ALL

Read Next Story