आई प्राइमर

Perfect Eye Makeup Tips: सबसे पहले आखों के ऊपर और आसपास आई प्राइमर से उसका बेस बनाएं. जिससे आई मेकअप अच्छे से सेट हो सके.

Preeti Chauhan
Aug 17, 2023

आईशैडो

Perfect Eye Makeup Tips: उसके बाद आईलीड पर अपनी पसंद के कलर का आईशैडो लगाएं. अपने मेकअप के हिसाब से आईशैडो को लाइट या गहरा रख सकती है.

आईलाइनर

Perfect Eye Makeup Tips: बात आती है आईलाइनर की तो एक पतली लेयर को आईलीड के कोने पर ध्यान से लगाएं. आईलाइनर से मेकअप उभर कर आएगा.

काजल

Perfect Eye Makeup Tips: काजल के बिना आपका मेकअप अधूरा है. इसलिए काजल की पतली या मोटी लेयर लगाएं.

मस्कारा

Perfect Eye Makeup Tips: आंखों के मेकअप में सबसे अंत में आईलैशेज पर मस्कार लगाएं. मस्कारा लगाने से आपकी आंखें बहुत बड़ी और सुन्दर नजर आएंगी.

आंखों का आकर्षण

Perfect Eye Makeup Tips: इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आंखों का आकर्षण बढ़ाया जा सकता हैं.

करें आई मेकअप

Perfect Eye Makeup Tips: आंखों से आपकी सुंदरता में निखार आता हैं जिसके चलते महिलाएं आंखों के मेकअप पर ज्यादा ध्यान देती हैं. सावन का महीना है और हर महिला चाहती है कि वो सुंदर दिखे. चेहरे की सुंदरता में आंखों का बहुत महत्व है. बड़ी आंखें चहरे को और भी आकर्षित बनाती हैं और सुंदरता को बढ़ाने का काम करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story