Sun melon fruit benefit

सन मेलन को में सरदा के नाम से भी जाना जाता है.

Zee News Desk
Aug 17, 2023

Sun melon fruit benefit

सन मेलन गर्मियों में मिलने वाला एक ऐसा फल है जो कई तरह से लाभकारी होता है.

Sun melon fruit benefit

ये फल एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से बहुत ही पावरफुल इम्यूनिटी बूस्टर भी होता है.

Sun melon fruit benefit

इसके अंदर कई प्रकार के पोषक तत्व इसमें मौजूद होते हैं जो सेहत को चुस्त-दुरुस्त और हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.

हार्ट के लिए फायदेमंद -

इस फल में ऐडिनोसिन और पोटैशियम पाया जाता है पोटैशियम शरीर में सोडियम से होने वाले नुकसान से बचाता है , इससे हमारा दिल स्वस्थ रहता है.

पीरियड्स में आराम

अगर मासिक धर्म में पेट दर्द और ऐंठन की समस्या हो तो ऐसे में सरदा का सेवन काफी फायदेमंद होगा.

बालों के लिए लाभदायक

इस फल में विटामिन बी बालों के झड़ने की समस्या को तो काफी हद तक दूर करता है और साथ ही उनकी ग्रोथ में भी काफी कारगर है.

वजन होगा तेजी से कम

इसमें कैलोरी की मात्रा खरबूजे में बेहद कम लेकिन फाइबर अच्छी-खासी मात्रा में मौजूद होता है जिससे वजन कम करने के सफर को आसान बनाया जा सकता है

VIEW ALL

Read Next Story