विशेषज्ञों के मुताबिक, गैस के लिए जवारिश ग्रुप की दवा दी जा सकती है.
जानकारों के मुताबिक, आपके पेट में लंबे समय तक गैस की समस्या बनी रहती है तो आंतों में अल्सर और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.
पेट में दर्द, सीने में जलन, खट्टी डकार और सिर दर्द जैसी समस्या होने पर लोग अमूमन घरेलू उपचार ही शुरू कर देते हैं. वहीं, जब पेट में गैस की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो अंग्रेजी दवा की तरफ रुख कर लेते हैं.
ऐलोपैथी दवा खाने के बाद भी जब यह समस्या बार-बार आती रहती है तो लोग होम्योपैथी या आयुर्वेद की तरफ रुख करते हैं.
सबकुछ हार कर आखिर में लोग यूनानी पद्धति की तरफ रुख करते हैं. यूनानी डॉक्टरों की मानें तो 3000 साल पुराने यह पद्धति आज भी लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है.