केदारकांठा ट्रैक को कहते है "ट्रैकों की रानी", केदारनाथ से है इस टैक का सीधा संबंध

Sumit Tiwari
Mar 25, 2024

घूमने के शौकीन

अगर आप पहाड़ों पर घूमने के शौकीन है. तो ये खबर आपके लिए है. आप केदारनाथ मंदिर के बारे तो जानते ही होंगे.

केदारकांठा

पर क्या आप केदारकांठा के बारे में जानते है. दरअसल ये भारत की सबसे फेमस ट्रेक है.

मान्याता

पुराणों और हिंदु मान्याताओं के अनुसार इसका संबंध केदारनाथ से भी है. ये हिमालय पर्वत की एक चोटी है.

खास बात

खास बात ये है कि केदारकांठा उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है.

घुटनों तक बर्फ

इस ट्रेक पर घुटनों तक बर्फ आसपास की वादियों का मनमोहक दृश्य और भी आकर्षित लगते है.

हरे-भरे घास के मैदान

इस ट्रैक में आपको हरे-भरे घास के मैदान, बर्फ से ढके रास्ते, आकर्षक गांव, सुगंधित देवदार के जंगल, आसमान छूती चोटियां, शांत नदियां देखने को मिलेंगी.

उचांई

केदारकंठा ट्रैक की उचांई की बात करें तो ये लगभग 12,500 फीट की ऊचांई पर है.

केदानाथ मंदिर

कहते है पहले केदानाथ मंदिर पांडवों ने यही पर बनाया था. लेकिन बाद में शिव जी यहां से जाकर वर्तमान केदारनाथ में बस गए.

VIEW ALL

Read Next Story