अगर आप पहाड़ों पर घूमने के शौकीन है. तो ये खबर आपके लिए है. आप केदारनाथ मंदिर के बारे तो जानते ही होंगे.
पर क्या आप केदारकांठा के बारे में जानते है. दरअसल ये भारत की सबसे फेमस ट्रेक है.
पुराणों और हिंदु मान्याताओं के अनुसार इसका संबंध केदारनाथ से भी है. ये हिमालय पर्वत की एक चोटी है.
खास बात ये है कि केदारकांठा उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है.
इस ट्रेक पर घुटनों तक बर्फ आसपास की वादियों का मनमोहक दृश्य और भी आकर्षित लगते है.
इस ट्रैक में आपको हरे-भरे घास के मैदान, बर्फ से ढके रास्ते, आकर्षक गांव, सुगंधित देवदार के जंगल, आसमान छूती चोटियां, शांत नदियां देखने को मिलेंगी.
केदारकंठा ट्रैक की उचांई की बात करें तो ये लगभग 12,500 फीट की ऊचांई पर है.
कहते है पहले केदानाथ मंदिर पांडवों ने यही पर बनाया था. लेकिन बाद में शिव जी यहां से जाकर वर्तमान केदारनाथ में बस गए.