फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन कुछ उपाय करने से आर्थिक तंगी हमेशा के लिए दूर हो सकती है.
होली की रात सिंदूर, धूप, दीप को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. धन लाभ होगा
मां लक्ष्मी के मंत्रों का और चालीसा का 11 बार लगातार पाठ करें. ऐसा करने से आय के साधन बढ़ेंगे.
होली की रात सियार सिंगी को लाकर उसे एक चांदी की डिब्बी में रखें. इसके बाद हर पुष्य नक्षत्र पर उसे सिंदूर चढ़ाते रहें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी.
होली की शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी.
विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनके भोग में तुलसी दल जरूर शामिल करें.
अगर आप अचल सम्पति बढ़ाना चाहते हैं तो लक्ष्मी जी को मखाने का भोग लगाएं. इससे वो जल्दी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.
सोने को केसर के साथ रखें इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, उसके बाद इस सोने को अपनी तिजोरी में रख दें.
होली की रात में पलंग के नीचे सिरहाने की तरफ किसी बर्तन में जौ भरकर रखें और सुबह उसे किसी जानवर को खिला दें. देवी लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.