यूपी से दौड़ेगी देश की दूसरी वंदे भारत मेट्रो, लखनऊ से इन स्टेशनों तक भरेगी फर्राटा

Amitesh Pandey
Oct 04, 2024

Vande Bharat Metro Train

उत्‍तर प्रदेश को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. देश की दूसरी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन लखनऊ से आगरा के बीच दौड़ेगी.

यूपी को वंदे भारत मेट्रो ट्रेन

अभी देश में एक ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है, यह ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से भुज तक चलती है.

लखनऊ से आगरा

दूसरी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन लखनऊ से आगरा के बीच हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, रूट का निर्धारण हो चुका है.

रेलवे कर सकता है ऐलान

जल्‍द ही रेलवे नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन संचालन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है.

दिवाली तक संचालन

माना जा सकता है कि रेलवे दिवाली तक लखनऊ-आगरा वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की घोषणा कर सकता है.

टाइमिंग और रूट

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ऐलान होने के बाद इसकी टाइमिंग और रूट को लेकर भी जानकारी सामने आ जाएगी.

आगरा-लखनऊ इंटरसिटी बंद हो जाएगी?

अभी लखनऊ से आगरा के बीच इंटरसिटी ट्रेन का संचालन होता है.

इंटरसिटी की जगह लेगी

नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलने के बाद इंटरसिटी को बंद किया जा सकता है.

इन स्‍टेशनों से गुजरेगी

इंटरसिटी टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, फफूंद, पनकी, कानपुर सेंट्रल और उन्नाव से होकर गुजरती है.

क्‍या होगा रूट?

माना जा रहा है कि नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी इसी रूट से गुजरेगी. हालांकि उसके स्टॉपेज को लेकर स्‍पष्‍ट नहीं है.

आगरा के नाम बनेगा ये रिकॉर्ड

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन शुरू होने से ताजनगरी आगरा के नाम एक और रिकॉर्ड बन जाएगा.

वंदे मेट्रो ट्रेन

आगरा देश का पहला ऐसा शहर होगा, जहां से 5 वंदे भारत ट्रेन और 1 वंदे मेट्रो ट्रेन गुजरेंगी.

पांचवीं वंदे भारत ट्रेन

अभी आगरा से 4 वंदे भारत ट्रेनें गुजरती हैं. पांचवीं वंदे भारत ट्रेन जोधपुर-आगरा कैंट के बीच चल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story