माता वैष्णो देवी ने रावण के खिलाफ भगवान राम की जीत के लिए नौ दिनों का व्रत किया था.
देवी 9 महीने तक यहां छिपी रही थी. मान्यता है जो महिलाएं इस गुफा में प्रवेश करती हैं उन्हें प्रसव के दौरान कोई समस्या नहीं होती है.
वैष्णो देवी की गुफा दस लाख साल पुरानी है.
इस गुफा में भैरो का सिर कटा हुआ शरीर अब भी मौजूद है.
भैरो का सिर कटकर घाटी में जिस जगह पर गिरा था वहां भैरोनाथ मंदिर है.
मान्यता है कि देवी सती का मस्तिष्क इसी जगह पर गिरा था.
मान्यता है जब देवी ने 9 माह गुफा में बिताए उस समय हनुमान जी ने गुफा की पहरेदारी की.
माता ने भैरोनाथ से दौड़ते हुए पीछे मुड़कर देखा वहां उनकी चरणपादुका हैं