वैष्णो देवी के बारे में ये अद्भुत रहस्य जानते हैं आप ?

Sandeep Bhardwaj
Oct 16, 2023

मां वैष्णो देवी से जुड़े इन रहस्यों को बहुत कम भक्त जानते हैं.

नवरात्रि व्रत

माता वैष्णो देवी ने रावण के खिलाफ भगवान राम की जीत के लिए नौ दिनों का व्रत किया था.

गर्भजून गुफा

देवी 9 महीने तक यहां छिपी रही थी. मान्यता है जो महिलाएं इस गुफा में प्रवेश करती हैं उन्हें प्रसव के दौरान कोई समस्या नहीं होती है.

गुफा

वैष्णो देवी की गुफा दस लाख साल पुरानी है.

मृत शरीर

इस गुफा में भैरो का सिर कटा हुआ शरीर अब भी मौजूद है.

भैरो मंदिर

भैरो का सिर कटकर घाटी में जिस जगह पर गिरा था वहां भैरोनाथ मंदिर है.

सती का सिर

मान्यता है कि देवी सती का मस्तिष्क इसी जगह पर गिरा था.

हनुमान बने पहरेदार

मान्यता है जब देवी ने 9 माह गुफा में बिताए उस समय हनुमान जी ने गुफा की पहरेदारी की.

चरणपादुका

माता ने भैरोनाथ से दौड़ते हुए पीछे मुड़कर देखा वहां उनकी चरणपादुका हैं

VIEW ALL

Read Next Story