यूपी के इस शहर में 460 साल पुराना तालाब, अकबर-बीरबल से जुड़ा है इतिहास

Preeti Chauhan
Sep 05, 2024

अकबरपुर

अकबरपुर यूपी उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है. यह राज्य के अम्बेडकर नगर ज़िले में स्थित एक नगर है.

सरयू नदी

पावन सरयू नदी इस जनपद का मुख्य आकर्षण है. यह भूमि प्रभु श्री राम की लीला स्थली होने के कारण तीर्थ भूमि है.

नगर का इतिहास

इस शहर में घूमने के लिए बहुत सुंदर पर्यटन स्थल हैं. और इस शहर का इतिहास काफी पुराना है.

नाम बदलने की कवायद

पिछले कुछ समय से इस शहर का नाम बदलने की कवायद चल रही है.लेकिन अभी तक इसका नाम नहीं बदला गया.

क्या था पुराना नाम

क्या आप जानते हैं कि अकबरपुर का पुराना नाम क्या था.अगर नहीं जानते तो आप जरूर जान लें

अकबरपुर का पुराना नाम

इतिहास के अनुसार वर्तमान के अकबरपुर का पुराना नाम गुड़ईखेड़ा था.

गुड़ईखेड़ा

गुड़ईखेड़ा का अर्थ एक ऐसी जह से है जहां पर गुणी जन का डेरा हो. यहां पहले संगीत और अन्य कलाओं में निपुण लोग रहते थे. इसी कारण इस क्षेत्र का नाम गुड़ईखेड़ा पड़ा.

मुगल शासन में बदला गया नाम

मुगल शासक अकबर के कार्यकाल में इसका नाम बदलकर कर शाहपुर अकबरपुर किया गया.

मुगल शासक के नाम पर शहर

बाद में शाहपुर को हटाकर केवल अकबरपुर नाम कर दिया गया, जो मुगल शासक अकबर के नाम पर था.

अकबरपुर की आबादी

उत्तर प्रदेश के अकबरपुर की जनसंख्या, साल 2011 के मुताबिक, 22,67,095 थी. अकबरपुर में राजपूत और ब्राह्मणों के अलावा, 23.22% आबादी अनुसूचित जाति (एससी) की है.

किछौछा शरीफ़

सूफ़ी संत सय्यद मखदूम अशरफ़ जहांगीर अशरफ़ी की दरगाह. यह दरगाह एक छोटे कस्बे में बनी है और इसे संगमरमर, टाइल्स, और कांच से सजाया गया है.

शिव बाबा मंदिर

अकबरपुर कटहरी रोड पर स्थित यह मंदिर, ब्रह्म शिरोमणि शिव बाबा जी महाराज से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा गुलबारी है.

डिस्क्लेमर

स्पष्ट कर दें कि यह AI द्वारा निर्मित महज काल्पनिक फोटो हैं, जिनको बॉट ने कमांड के आधार पर तैयार किया है.

VIEW ALL

Read Next Story