बर्फीली चोटियों-झीलों के बीच बसा ये हिल स्टेशन, उत्तराखंड की नई राजधानी देख दिल झूम उठेगा

Rahul Mishra
Sep 05, 2024

गैरसैंण

गैरसैंण उत्तराखंड के चमोली जिले में आता है. गैरसैंण का मतलब गहरे मैदान होता है. उत्तराखंड के गठन से पहले गैरसैंण को इसकी राजधानी के तौर पर लिया गया था.

शांत और एकांत जगह की खोज करने वाले लोगों के लिए ये जगह रफेक्ट है.

सतोपंथ झील

ऊंची बर्फ से ढकी चोटियों के बीच ये झील है. जिससे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है.

बेडनी बुग्याल

खूबसूरत मखमली घास के मैदानों, खड़ी ढलानों और पहड़ियों से चिपकी इस जगह को लोग भूले नहीं भूला सकते है.

रूपकुंड ट्रेक

ये गढ़वाल की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रसिद्ध ट्रेकिंग में से एक है. रूपकुंड ट्रेक को सबसे रहस्यमय ट्रेक कहा जाता है क्योंकि यहां बहुत रहस्यमय कंकाल है.

नंदप्रायग व्यू पॉइंट

यहां से अलकनंदा और नंदाकिनी नदी का पवित्र संगम देखता है. इसलिए ये लोगों में बहुत प्रसिद्ध है.

त्रिशूल पीक व्यू पॉइंट

ये हिमालय की तीन चोटियों का समूह है जिसे त्रिशूल पीक कहा जाता है. इस अदभुत चोटी को देखने लोग दूर-दूर से आते है.

पोखरी करणप्रायग ब्रिज

इस ब्रिज में आपको अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलेगी. इस खूबसूरत जगह पर रील बनाने के लिए बहुत से इंफ्लुएंसर बहुत लंबे समय तक इंतजार करते है.

कांटोली ग्राउंड

चमोली के इस कांटोली ग्राउंड को देख कर तो आपकी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी. इस जगह की खूबसूरती आपको अपनी ओर खीचेगी.

बुतोला विलेज देवार

आप यहां कभी भी जा सकते है ये 24x7 खुला रहता है. इसे देखने में ऐसा लगता है कि आकाश और पहाड़ एक ही है. दोनों में कोई फर्क नजर नहीं आता.

फ़ादकी डांग

ज्यादातर लोग यहां ट्रेकिंग करने के लिए आते है. फादरकी डांग लोगों में यहां के अनोखे ट्रेक के लिए फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story