यूपी में वैसे तो एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे कौन सा है. यह कितना किलोमीटर लंबा है और किन-किन शहरों को जोड़ता है.
यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे है. यह करीब 594 किलोमीटर लंबा है.
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 से पहले गंगा एक्सप्रेसवे को खोलने की तैयारी है.
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला यह गंगा एक्सप्रेसवे इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा.
गंगा एक्सप्रेसवे प्रदेश के 12 बड़े जिलों और सैंकड़ों गांवों से होकर गुजरेगा.
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से इन गांवों में रोजगार के अवसर खुलेंगे.
गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिमी यूपी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा.
मेरठ और प्रयागराज की दूरी 594 किलोमीटर की दूरी महज 6 घंटे में पूरी हो जाएगी.
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कर रहा है.
अभी तक यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है.
गंगा एक्सप्रेसवे पर 14 बड़े ब्रिज और 32 फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं.
इनमें मेरठ और बदायूं के बीच गंगा नदी पर 960 मीटर लंबा पुल भी बनाया जा रहा है.
बदायूं और हरदोई के बीच रामगंगा नदी पर 720 मीटर लंबा पुल शामिल है. 14 ब्रिज में से सात रेल ओवरब्रिज हैं.
गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर विभिन्न स्थानों पर 9 जन सुविधा परिसर बनाए जाएंगे.
गंगा एक्सप्रेसवे पर शाहजहांपुर के पास 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई गई है.