वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले भारत में खेले जा रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों में वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ चुका है. लेकिन मैच से जुड़े नियम बहुत कम ही लोगों को पता होता है.
इन्हीं में से नियम है मैच शुरू होने से पहले टॉस उछालने का.
दो टीमों के बीच मैच शुरू होने से पहले टॉस उछाला जाता है.
टॉस उछालने के लिए दोनों टीमों के कप्तान का मैदान में होना जरूरी होता है.
टॉस किस टीम का कप्तान उछालेगा?, आईसीसी में बकायदे इसके नियम कानून हैं.
जानकारी के मुताबिक, टॉस घरेलू टीम के कप्तान यानी जो टीम मेजबान होती है उसका कप्तान ही उछालेगा.
मेजबान टीम के कप्तान द्वारा टॉस उछालने के बाद मेहमान टीम का कप्तान हेड या टेल मांगता है.
वहीं, जब भी मैदान दोनों टीमों के लिए तटस्थ होता है तो मैच रेफरी अपनी इच्छानुसार ये निर्णय लेता है कि कौन टॉस उछालेगा और कौन कॉल करेगा.