मैच में कैसे तय होता है टॉस कौन उछालेगा? कौन कप्तान हेड या टेल बोलेगा

Amitesh Pandey
Oct 22, 2023

amazing Cricket fact

वर्ल्‍ड कप 2023 के मुकाबले भारत में खेले जा रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों में वर्ल्‍ड कप का खुमार चढ़ चुका है. लेकिन मैच से जुड़े नियम बहुत कम ही लोगों को पता होता है.

टॉस उछालने का नियम

इन्‍हीं में से नियम है मैच शुरू होने से पहले टॉस उछालने का.

क्रिकेट प्रेमी भी अनजान

दो टीमों के बीच मैच शुरू होने से पहले टॉस उछाला जाता है.

टॉस के नियम

टॉस उछालने के लिए दोनों टीमों के कप्‍तान का मैदान में होना जरूरी होता है.

जानें नियम कानून

टॉस किस टीम का कप्‍तान उछालेगा?, आईसीसी में बकायदे इसके नियम कानून हैं.

ये कप्‍तान उछालेगा टॉस

जानकारी के मुताबिक, टॉस घरेलू टीम के कप्‍तान यानी जो टीम मेजबान होती है उसका कप्‍तान ही उछालेगा.

कौन कप्‍तान कॉल करेगा?

मेजबान टीम के कप्‍तान द्वारा टॉस उछालने के बाद मेहमान टीम का कप्‍तान हेड या टेल मांगता है.

इस स्थिति में

वहीं, जब भी मैदान दोनों टीमों के लिए तटस्‍थ होता है तो मैच रेफरी अपनी इच्‍छानुसार ये निर्णय लेता है कि कौन टॉस उछालेगा और कौन कॉल करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story