कड़ाके की सर्दी में भी खाएं इस प्रजाति का मीठा आम, जान लें इसका नाम और दाम

Rahul Mishra
Oct 22, 2023

आम/ Mango

आम का नाम सुनते ही लोगों को गर्मियों की याद आ जाती है.

फलों का राजा

फलों का राजा कहे जाने वाला आम यूं तो गर्मियों में अपनी धाक जमाता है.

आम का जलवा

कहा जाता है... जब आम का चलन शुरू होता है, तो उसके आगे लोग और फलों को खाना पसंद नहीं करते हैं.

सर्दियों में आम

लेकिन अब आप सर्दियों में भी आप स्वादिष्ट आम का स्वाद ले सकते हैं.

केसर आम

आम की प्रजातियों में से एक केसर(Kesar) स्पेशल वैराइटी का आम होता है.

खुशबू

केसर(Kesar) आम की खुशबू एकदम केसर के जैसे होती है.

केसर की मिठास

जितनी इसकी खुशबू अच्छी होती है, उतना ही केसर आम मीठा भी होता है.

केसर की पैदावार

केसर आम की फसल गुजरात के जूनागढ़ और अमरेली जिले में होती है.

जलवायु

केसर आम की पैदावार दो प्रकार की जलवायु में सबसे बेहतर होती है.

मौसम

केसर आम गर्मी के मौसम के साथ-साथ सर्दियों में मौसम में भी पैदा होता है

केसर की खेती

यह आम खाने में सबसे मीठा होता है. केसर आम की खेती किसी भी तरह की भूमि पर कर सकते हैं.

गुजरात का केसर आम

VIEW ALL

Read Next Story