बस की तरह ट्रेन में क्यों नहीं मिलती मनपसंद सीट, रेलवे का ये लॉजिक माथा घुमा देगा

Shailjakant Mishra
Oct 08, 2024

ट्रेन

भारतीय रेल से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. इसकी गिनती दुनिया के बड़े रेल नेटवर्क में होती है.

सफर

आपने भी इससे एक न एक बार सफर जरूर किया होगा.

रिजर्वेशन

सफर करने से पहले आपने भी ट्रेन में रिजर्वेशन कराया होगा.

सीट चुनने का विकल्प

लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि बस की तरह ही ट्रेन में सीट चुनने का विकल्प क्यों नहीं दिया जाता.

क्या आपको पता है?

इस सवाल के बारे में शायद ही आपने सोचा होगा, या इसका मतलब पता होगा. चलिए आइए जानते हैं इसकी क्या वजह है.

वैज्ञानिक वजह

बस की तरह ही ट्रेन में मनचाही सीट बुक न कर पाने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण बताया जाता है.

सुरक्षा

दरअसल ट्रेन एक चलती हुई चीज है, ट्रेन में सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है.

समान लोड

रेलवे के बुकिंग सॉफ्टवेयर को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि ट्रेन का लोड समान रूप से बांटा जा सके.

मध्य कोच में टिकट बुक

उदाहरण के तौर पर देखें स्लीपर कोच में 72 सीटें होती हैं. जब इसमें जब पहली टिकट बुक होगी तो वह कोच के मध्य में होगी.

लोअर बर्थ को प्राथमिकता

रेलवे पहले लोअर बर्थ को बुक करता है, जिससे गुरुत्वाकर्षण केंद्र कम मिले.

VIEW ALL

Read Next Story