बिना देखे कैसे और क्यों एक लाइन में चलती है चींटी

Sandeep Bhardwaj
Sep 22, 2023

कहीं भी दिख जाती हैं चींटियां

चींटियों से अक्सर हम सबको दो चार होना पड़ता है. खाने- पीने की चीजों से लेकर घर के कोनों में चींटियों की कतार दिखाई देती है.

भगवान की बनाई दुनिया

हमारी दुनिया में पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए भगवान ने सभी जीवों को एक अहम जिम्मेदारी दे रखी है. इन्हीं जीवों में से एक है चींटी.

क्यों चलती हैं एक लाइन में?

अक्सर आपने देखा होगा कि चीटियां हमेशा एक लाइन में ही चलती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों है?

चलिए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है. क्या है इसके पीछे की असल वजह?

क्यों चलती हैं एक लाइन में?

आपको जानकर हैरानी होगी कि चींटियों की आंखें होती हैं, लेकिन वो सिर्फ दिखावे के लिए होती हैं.चींटियों के कान भी नहीं होते.

क्यों चलती हैं एक लाइन में?

खाने की तलाश में जब ये चींटियां बाहर निकलती हैं तो उनकी रानी रास्ते में फेरोमोन्स नाम का एक रसायन छोड़ते हुए जाती है.

क्यों चलती हैं एक लाइन में?

जिसकी गंध को सूंघते हुए बाकी चींटियां भी उसके पीछे-पीछे चलती जाती हैं. जिससे एक लाइन बन जाती है. यही वजह है कि चींटियां एक लाइन में चलती हैं.

झुंड में रहते हैं हमेशा

चींटियां हमेशा कॉलोनी बनाकर रहती हैं. इसमे रानी चींटी, नर चींटी और बहुत सारी मादा चीटियां होती हैं.

चींटियों की पहचान

नर चींटियों के पंख होते हैं, जबकि मादा चींटियों के पंख नहीं होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story