बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की बातें न करें

एक दूसरे के बारे में अधिक से अधिक जानना इंसानी फितरत होती है, लेकिन बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बारे में बात न करें तो अच्छा रहेगा.

Zee Media Bureau
Sep 22, 2023

रिश्तेदारों का मजाक न उड़ाएं

आपकी जिंदगी में नये रिश्तेदार शामिल होते हैं. कुछ दिन की मुलाकात के बाद उनके बारे में किसी तरह की धारणा न बनाएं.

दोस्तों की बुराई न करें

एक दूसरे के दोस्तों की बुराई नहीं करनी चाहिए.

अकड़ न दिखाएं

एक दूसरे के साथ अकड़ दिखाने के बजाय जितनी उदारता और विनम्रता से पेश आएंगे आप उतना ही सम्मान अधिक कायम कर लेंगे.

सगुन में मिले सामान पर बात

विवाह एक संस्कार है. इस दौरान शुभ कार्य के लिए एक दूसरे को दोनों पक्ष कई शुभ सगुन और उपहार देते हैं. उसका सम्मान करें न कि तुलना.

शादी के खर्च की बात

शादी में जैसी भी व्यवस्थाएं रहीं उन पर तुलना और कमी निकालने से रिश्तों में खटास ही आती है.

धारणा न बनाएं

अक्सर लोग बहुत जल्दी किसी के बारे में धारणा बना लेते हैं. यह ठीक नहीं.

अपनी फरमाइश कम रखें

अक्सर लोग सिर्फ अपनी-अपनी ख्वाहिश बताने और उसे पूरा होते देखना चाहते हैं. उसके बजाय दूसरे की सुनें.

VIEW ALL

Read Next Story