दीपक रावत 2007 बैच के आईएएस अधिकारी है. उन्हें उत्तराखंड कैडर मिला था.
उत्तराखंड के मसूरी में जन्मे आईएएस दीपक रावत ने सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी ने शिक्षा प्राप्त की थी.
दीपक रावत ने बताया कि वे बचपन में अच्छे स्टूडेंट नहीं थे, उनकी गिनती उन बच्चों में होती थी जो होमवर्क नही करते थे.
12वीं कक्षा में दीपक स्क्रैप डीलर यानी कबाड़ीवाला बनना चाहते थे, मगर बाद में उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का मन बनाया.
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने जेएनयू से एमफिल की डिग्री हासिल की.
दो प्रयासों में असफल रहने के बाद तीसरे प्रयास में दीपक रावत का सिलेक्शन आईआरएस अधिकारी के पद पर हुआ.
इसके बाद चौथे प्रयास में दीपक रावत ने सिविल सर्विस की परीक्षा में टॉप किया और आईएएस अधिकारी बने.
यूपीएससी की परीक्षा में दीपक रावत ने ऑल इंडिया 12वीं रैंक हासिल की और आईएएस अधिकारी बने.
आईएएस दीपक रावत ने विजेता सिंह से शादी की है. विजेता से उनकी मुलाकात हंसराज कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी.
आईएएस अधिकारी दीपक रावत बागेश्वर, नैनीताल, हरिद्वार जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं.