हमें बड़े-बुजुर्गों द्वारा शिक्षा दी जाती है कि किसी पर भी बिना सोचे-समझे भरोसा नहीं करना चाहिए.
फिर भी हम कई बार जाने-अनजाने ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसक खामियाजा बाद में भुगतना पड़ सकता है.
आचार्य चाणक्य ने अपनी पुस्तक चाणक्य नीति में भी इसके बारे में बताया गया है कि किन लोगों पर बिल्कुल भरोसा नहीं करना चाहिए.
चाणक्य नीति के अनुसार, हाथों में हथियार लिए इंसान पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है. क्रोध में वह आप पर भी हमला कर सकता है.
चाणक्य नीति के अनुसार, मतलबी लोग केवल खुद के भले के बारे में ही सोचते हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर विश्वास करना खतरनाक हो सकता है.
जानवरों पर भी विश्वास करना मूर्खता है, खासकर सींग और नाखूनों वाले जानवर कभी भी भड़क कर आप पर हमला कर सकते हैं.
नदी के शांत स्वभाव का अंदाजा उसकी गहराई से नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि यह ऊपर से शांत लेकिन अंतर से खतरनाक हो सकती है.
चाणक्य नीति के मानें तो बड़े पदाधिकारियों के करीबी कभी विश्वास पात्र नहीं हो सकते हैं.
यहां मुहैया सूचना सिर्फ सामान्य जानकारियों पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. सेवन से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.