शंख एयर यूपी की पहली एयरलाइन कंपनी है.
इसका मुख्यालय यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में है.
इसका शुरूआती लक्ष्य यूपी के प्रमुख शहर जैसे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर को हवाई रास्ते से एक दूसरे के साथ जोड़ना है.
इस कंपनी के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा हैं.
श्रवण कुमार विश्वकर्मा के साथ इसके दो निदेशक अनुराग छाबड़ा और कौशिक सेनगुप्ता हैं.
कंपनी का आधिकारिक नाम श्रवण शंख एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड है.
यह एक बजट एयरलाइन है. जोकि छोटे विमानों के जरिए सस्ते टिकट परव यात्रा करने का अवसर देगी.
शंख एयर के बन जाने से अब यह इंडिगो और एयर इंडिया जैसी नामी कंपनी को टक्कर देगी.
भारत के विमानन मंत्रालय की तरफ से इसे हरी झंडी मिल गई है.
जल्द ही नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले इसको नागर विमानन महानिदेशालय से भी मंजूरी मिल जाएगी.