आज प्रेमानंद जी महाराज को भला कौन नहीं जानता. दुनियाभर में वो मशहूर हो गए हैं. उनके पास समस्याओं को लेकर सभी आते हैं.
प्रेमानंद महाराज अपने सत्संग और प्रवचन में आध्यात्मिक सवालों से लेकर व्यक्ति की निजी और पारिवारिक समस्याओं के समाधान बताते हैं.
अब प्रेमानंद महाराज ने दिवंगत रिश्तेदारों के आने के संकेत के बारे में बताया है. आइए जानते हैं कि इस तरह के सपनों के क्या संकेत हैं और क्या करना चाहिए.
प्रेमानंद जी महाराज की मानें तो सपने तीन तरह के होते हैं. एक सपने में दिवंगत रिश्तेदार नजर आते हैं. दूसरे में भगवान या साधु-संत नजर आते हैं.
तीसरे सपने में ऐसा होता है जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता है. प्रेमानंद महाराज के मुताबिक हमारा जुड़ाव कई लोगों से होता है. ऐसे लोगों का सपने में आना कोई बड़ी बात नहीं है.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, ये सपने ज्यादा सोचने योग्य नहीं होते हैं. इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, जो भी दिवंगत रिश्तेदार दिखे उनके नाम पर धर्म-कर्म का काम कर देना चाहिए.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, दिवंगत रिश्तेदार को सपने में देखने पर गाय को रोटी या घास खिलाना चाहिए. इससे मृत आत्मा को संतुष्टि मिलती है.
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, आप संपन्न हैं तो अपनी सामर्थ्य के हिसाब से भागवत कथा का आयोजन कर सकते हैं.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.