सपने में दिखें आपके ऐसे बाल तो मिलते हैं कई संकेत

Padma Shree Shubham
Oct 26, 2023

सिर के कटे हुए बाल देखना

सपने में सिर के कटे हुए बाल जल्द कर्ज से मुक्ति के संकेत देता है.

सपने में खुद के बाल खुद ही काटना

सपने में खुद के बाल खुद ही काटना किसी समस्या का समाधान मिलने का संकेत देता है.

सपने में काले बाल देखना

सपने में खुद के बाल काले दिखते हों तो धन लाभ का संकेत मिलता है. किसी दूसरे व्यक्ति के काले बाल देखना रहस्यमयी व्यक्ति से मुलाकात का संकेत देता है.

सपने में सफेद बाल देखना

सपने में सफेद बाल देखना अपने प्रयासों का शुभ फल प्राप्त होने का संकेत देता है. मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी हो सकती है.

बगल और नाभि के आस-पास के बाल

सपने में बगल और नाभि के आस-पास के बालों को देखना आनेवाले दिनों में समस्याएं के आगमन का संकेत देता है.

उलझे हुए बाल देखना

सपने में बालों को उलझते और लाख कोशिशों के बाद भी नहीं सुलझा व्यक्ति की जिंदगी में कई मानसिक परेशानियों के आने का संकेत देता है.

सपने में कंघी करना

सपने में बालों को कंघी करते देखना या सुलझाना व्यक्ति की सोच का सकारात्मक दिशा में बढ़ना दिखाता है. जीवन में नया बदलाव आ सकता है.

सपने में बाल रंगना

सपने में अपने बाल लाल रंग के देखना योजनाओं को लेकर बहुत उत्साहित होने और काम का अच्छा फल प्राप्त होने का संकेत देता है.

सपने में बाल झड़ते हुए देखना

सपने में खुद के बाल झड़ते देखना संकेत देता है कि आनेवाले समय में व्यक्ति को परिस्थितियों के अनुसार अपना आत्मविश्वास बनाए रखना होगा.

खुद के लंबे-काले-घने बाल देखना

सपने में खुद के लंबे-काले-घने बाल देखना संकेत देता है कि व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होने वाला है और बड़ी मात्रा में धन लाभ भी हो हेने वाला है.

VIEW ALL

Read Next Story