हिंग के हैं अनेक फायदे

Padma Shree Shubham
Oct 26, 2023

हिचकी डकार या उल्टी

हिचकी डकार या उल्टी हो तो केले के गूदे में हींग रखकर खाने से लाभ होता है. मटर के दाने जितना हिंग लेना है.

स्मरण शक्ति

स्मरण शक्ति मजबूत करने के लिए दस ग्राम हींग भूनी, बीस ग्राम काला नमक के साथ अस्सी ग्राम बाय-बडंग पीसकर थोड़ा-थोड़ा गर्म पानी के साथ फांकें.

रोज के खाने में

रोज के खाने में अगर हींग का छौंक लगाएं तो पेट अच्छा रहेगा.

छाती में बलगम

छाती में बलगम या फिर कफ जमने की परेशानी हो तो पानी में हींग डालकर लोशन बनाएं और छाती पर मलें, दो तीन दिन ऐसा करने से आराम मिलेगा.

हिंगाष्टक चूर्ण

हाजमा खराब होने पर हिंगाष्टक चूर्ण का सेवन करने से लाभ होता है.

अफीम और हींग

दांत दर्द में अगर अफीम और हींग का फाहा रखें तो लाभ होगा.

हींग को पानी में घोलें

दाद या चर्म रोग होने पर हींग को पानी में घोलें और इसका लेप लगाएं. आराम मिलेगा.

बकरी के दूध में

कम सुनाई देने की दिक्कत होने पर हींग को बकरी के दूध में घिसकर काम में दो बूंद डालें और रुई लगाकर सो जाएं. कान सुबह तक साफ हो जाएगा.

नीम का तेल

पैर फटने पर हींग को नीम के तेल में डालकर लगाएं, लाभ होगा.

VIEW ALL

Read Next Story