अक्सर हमें सपने में भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग दिखाई देती है. कहा जाता है की शिवलिंग का सपने में देखना शुभ माना गया है.
भोलेनाथ का किसी भी रूप में सपने में आना कुछ कारण से हो सकता है. भगवान शिव से जुड़े हर सपने का होता है अर्थ.
यदि आप भगवान शिव के भक्त है तो भगवान शिव का सपने में देखना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. सपने में शिवलिंग के दर्शन करना तरक्की का संकेत माना जाता है.
सपने में शिवलिंग की पूजा करते दिखाई देना बेहद शुभ माना गया है. इससे जीवन में शुभ परिणामों का संकेत हो सकता है. माना जाता है की ऐसा देखना जीवन में सफलता का संकेत देता है.
यदि आपको सपने मे सफेद शिवलिंग दिखाई देता है. तो ये आपके शुभ समय का संकेत हो सकता है
सफेद शिवलिंग के दर्शन करना आपके परिवार मे किसी सदस्य को गंभीर रोग से छुटकारा दिलाने का संकेत है.
परिवार वालों के साथ शिवलिंग की पूजा करते हुए दिखना आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियां खत्म होने वाली हैं और जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है.
भोलेनाथ की निश्छल मन से पूजा करने से सभी भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती हैं.
ऊपर बताई गई बातें केवल सामन्य जानकारी के लिए है. इनमें से किसी के भी सत्य होने का दावा Zee UP/UK नहीं करता है.