सपने में दिखाई देता है शिवलिंग, तो हो सकती है ये वजह

Rahul Mishra
Apr 30, 2024

शिवलिंग

अक्सर हमें सपने में भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग दिखाई देती है. कहा जाता है की शिवलिंग का सपने में देखना शुभ माना गया है.

कारण

भोलेनाथ का किसी भी रूप में सपने में आना कुछ कारण से हो सकता है. भगवान शिव से जुड़े हर सपने का होता है अर्थ.

भक्त

यदि आप भगवान शिव के भक्त है तो भगवान शिव का सपने में देखना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. सपने में शिवलिंग के दर्शन करना तरक्‍की का संकेत माना जाता है.

शिवलिंग की पूजा

सपने में शिवलिंग की पूजा करते दिखाई देना बेहद शुभ माना गया है. इससे जीवन में शुभ परिणामों का संकेत हो सकता है. माना जाता है की ऐसा देखना जीवन में सफलता का संकेत देता है.

सफेद शिवलिंग

यदि आपको सपने मे सफेद शिवलिंग दिखाई देता है. तो ये आपके शुभ समय का संकेत हो सकता है

गंभीर रोग से छुटकारा

सफेद शिवलिंग के दर्शन करना आपके परिवार मे किसी सदस्‍य को गंभीर रोग से छुटकारा दिलाने का संकेत है.

परिवार के साथ पूजा

परिवार वालों के साथ शिवलिंग की पूजा करते हुए दिखना आपके कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियां खत्म होने वाली हैं और जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है.

मनोकामना

भोलेनाथ की निश्छल मन से पूजा करने से सभी भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती हैं.

डिस्क्लेमर

ऊपर बताई गई बातें केवल सामन्य जानकारी के लिए है. इनमें से किसी के भी सत्य होने का दावा Zee UP/UK नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story