हर किसी की चाहत होती है कि उसके बाल स्मूथ और शाइनी हों, इसके लिए घर पर तैयार की गई चीजें काम आ सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
दही के सेवन के फायदों के बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन यह बालों के लिए भी असरदार होता है. यह बालों की ड्राइनेस को कम करता है.
बालों में अच्छी तरह से दही को लगा लें. इसके 30 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है, इसे लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी होते हैं. यह बालों का रूखापन दूर करता है.
नहाने से 30 मिनट पहले एलोवेरा पल्प को बालों में अच्छी तरह से लगाएं. इसके बाद बालों को शैंपू कर लें. सप्ताह में 3 बार एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बालों की ग्रोथ के लिए ऑयलिंग की सलाह दी जाती है. इसमें नारियल का तेल या सरसों का तेल काम में आ सकता है.
बालों को धोने से 1 से 2 घंटे पहले नारियल या सरसों के तेल को हल्का गुनगुना कर बालों में मसाज करें. इसके बाद बालों को धो लें.
ब्लैक टी का सेवन तो आपने किया होगा लेकिन यह बालों को न केवल स्मूथ और शाइनी बनाने में कारगर मानी जाती है. बल्कि ग्रोथ में भी मदद करती है.
दो कप पानी में तीन-चार चम्मच चाय को 20-25 मिनट तक उबालें. ठंडा होने के बाद इसे बालों में आधा घंटे तक लगाएं और बालों को धो लें.
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आमतौर पर चेहरे का ग्लो पाने के लिए किया जाता है लेकिन यह बालों के लिए भी लाभकारी मानी जाती है.
मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में मिला लें. इसके बाद इसको अपने बालों की जड़ों में लगाएं. 10-15 मिनट बाद बालों को धो लें.
बालों को शाइनी बनाने में सेब का सिरका काम आ सकता है. पानी में सेब के सिरके को मिक्स कर लें. शैंम्पू करने के बाद इसे बालों में लगाएं और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं, जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.