डायबिटीज के मरीजों के लिए अमृत है ये 4 वेजिटेबल जूस , शुगर लेवल हो जायेगा कंट्रोल

Zee News Desk
Sep 25, 2023

Vegetable Juice For Diabetes

डायबिटिज की समस्या में ब्लड शुगर लेवल बढ़ता और घटता रहता है ऐसे में हमें एक सही डाइट बनानी चाहिए

ब्लड शुगर के घटने बढ़ते रहने पर शरीर में दूसरी बिमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है , ऐसे में जरुरी है की आप अपनी देख रेख और सही डाइट लें

डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर को कण्ट्रोल करना काफी मुश्किल होता है , इसमें ज्यादा दवाई भी कारगर नहीं होती है

इन 4 जूस के सेवन से आपको काफी हद तक ब्लड शुगर को कण्ट्रोल करने में हेल्प मिलेगी

मूली के पत्ते का जूस

मूली जितनी हमारे पाचन तंत्र के लिए लाभदायक होती है उतने ही उसके पत्ते हमारे सेहत और ब्लड शुगर कण्ट्रोल करने के लिए कारगर होते है , अगर आप रोज मूली के पत्ते के रास का सेवन करते है तो ये आपके शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करेगा

टमाटर का जूस

टमाटर सलाद की ही बल्कि शुगर में भी आपकी हेल्प कर सकता है आपको बीएस इसके जूस का सेवन करना है , साथ ही ये आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छा होता है

खीरे का जूस

गर्मी के दिनों में आसानी से आपको खीरा मिल जायेगा , इसका जूस आपकी इम्युनिटी के साथ साथ शुगर लेवल को भी कण्ट्रोल में रखेगा

करेले का जूस

करेले का जूस बेहद ही कड़वा होता है लेकिन ये हमारे स्वस्थ के लिए वरदान है साथ ही ये शुगर के मरीजों के लिए अमृत के सामान है। करेले के सेवन से आप काफी हद तक शुगर लेवल घटा सकते है

VIEW ALL

Read Next Story