अपर्णा गुप्ता 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.
आईपीएस अधिकारी अपर्णा गुप्ता इस समय महोबा जिले की पुलिस अधीक्षक हैं.
आईपीएस और महोबा की एसपी अपर्णा गुप्ता उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार महिला अधिकारियों में शुमार हैं.
आईपीएस अपर्णा गुप्ता बुंदेलखंड के इलाके में अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं.
यूपी के मेरठ में जन्मी आईपीएस अपर्णा गुप्ता बचपन से मेधावी छात्रा रही हैं.
आईपीएस अपर्णा गुप्ता ने इंजीनियर बनने के बाद दो साल तक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया.
यूपीएससी की तैयारी के दौरान अपर्णा की मां ने उन्हें हिन्दी, इंग्लिश और करेंट अफेयर्स की तैयारी कराई.
2012 में अपर्णा गुप्ता ने यूपीएससी का पहला अटेंप्ट दिया. एग्जाम से पांच दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया.
पहले प्रयास में अपर्णा ने प्री की परीक्षा तो पास कर ली, मगर मेन्स में वो दो नंबर से रह गईं.
2015 में अपर्णा गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और आईपीएस अधिकारी बनीं.