यूपी में कहां है सबसे बड़ा जंगल, विदेश तक फैली है सीमा, गैंडे -हाथी से बाघ तक

Rahul Mishra
Sep 15, 2024

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जंगल दुधवा राष्ट्रीय उद्यान है.

कहां है

यह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में है.

एरिया

इसका एरिया 680 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है. इसकी सीमाएं भारत-नेपाल सीमा तक है.

कब मिला दर्जा

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा 1 फरवरी 1977 को मिला था.

संरक्षित क्षेत्र

यह भारत के सबसे ज्यादा संरक्षित क्षेत्रों में से एक है.

संरक्षित क्षेत्र क्या होता है

संरक्षित क्षेत्र एक ऐसी जगह होती है जिसके प्राकृतिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक महत्व के कारण रक्षा की जाती है.

क्या देख सकते हैं

यह बाघ और बारहसिंगा के लिए पूरी दुनिया में फेमस है.

अन्य वनजीव

इसके साथ ही यहां पर हाथी और चीते भी देखे जा सकते हैं.

प्राकृतिक औषधियां

यहां पर प्राकृतिक औषधियों की भरमार है. क्योंकि यह पूरा क्षेत्र हिमालयन रीजन के तराई क्षेत्र में है.

VIEW ALL

Read Next Story