भारत की पुरुष टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान और एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं.
सूर्य कुमार यादव का जन्म मुंबई में 14 सिंतबर 1990 को हुआ था. लेकिन इनका पैतृक गांव यूपी के गाजीपुर जिले में है.
सूर्य कुमार यादव के परिवार में उनके पिता अशोक यादव, माता स्वप्ना यादव, पत्नी देवीशा शेट्टी के साथ बहन दिनल यादव हैं.
सूर्य कुमार यादव को मुंबई की टीम ने साल 2012 में खरीदा था.
लेकिन 2014 में वह कोलकाता की टीम में गए. उसके बाद साल 2018 में वह फिर से मुंबई की टीम में आ गए.
सूर्य कुमार यादव की IPL और भारतीय टीम से 2024 तक तकरीबन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है.
सूर्य कुमार यादव के पास मुंबई के चेंबूर में एक शानदार फ्लैट है.
सूर्य कुमार यादव के पास मर्सीडीज बेंज, रेंज रोवर वेलार, निशान जोंगा और ऑडी ए6 जैसी कुछ बेहतरीन गाड़ियां हैं.
सूर्या के पास कई देशी और विदेशी ब्रांड जैसे यूनीस्कोलर्स, मैक्सिमा स्मार्टवॉच, बोल्ट ऑडियो, एसएस क्रिकेट, जियो सिनेमा, रॉयल स्टैग, रीबोक, ड्रीम 11 और पिंटोला के एंडोर्समेंट हैं.