पोलिंग बूथ पर अक्सर फर्जी मतदान की शिकायत आती है लेकिन अब केवल दो रुपये में फर्जी वोट का पता लगा सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में भी फर्जी वोटर का आप पता लगा सकते हैं.
चुनाव को लेकर यूपी राज्य चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग के लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है, इसके अतर्गत किसी भी प्रत्याशी के एजेंट फर्जी वोट का पता लगा सकते हैं इसके लिए दो रुपये की रसीद कटवानी होगी और वोट को चैलेंज करना होगा.
वोटर से पीठासीन अधिकारी उसका नाम, पिता का नाम इसके अलावा पता, घर में वोटर की संख्या आदि जानकारी लेगा.
अगर संतुष्टि नहीं हुई तो सच का पता लगाने के लिए क्षेत्र के पटवारी या प्रधान से वोटर के बारे में गवाही ली जाएगी. वोटर यदि यह साबित करे कि वही असली वोटर है तो वोट डालने का उसे अवसर दिया जाएगा.
यदि कोई मतदाता अपना वोट डालने गया है लेकिन कोई उसके नाम से पहले ही वोट डाल चुका है तो उसे पीठासीन अधिकारी के पास जाना चाहिए. यदि वोटर लिस्ट में नाम होगा तो एक प्रपत्र पर पीठासीन अधिकारी वोट डलवाते हैं.
फिर उस मतपत्र को लिफाफे में बंद किया जाता है और मतगणना के वक्त कम वोट के अंतर से हार-जीत वाली स्थिति में इस तरह के वोटों की गिनती कर ली जाती हैं. इनको टेंडर वोट कहा जाता है.
वोटिंग के दौरान मिलने वाले किट में पीठासीन अधिकारियों को टेंडर वोट दिए जाते हैं, चुनाव अधिकारियों को इस बारे में आयोग को पूरा ब्योरा देना होता है. ऐसे वोट बैलेट पेपर से दिए जाते हैं.
मतदान के दौरान कोई मतदाता चैलेंज वोट में अगर पीठासीन अधिकारी की जांच में गलत हुआ और वह साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
फर्जी मतदाता को पीठासीन अधिकारी वोट नहीं करने देंगे साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाएंगे और पुलिस के हवाले कर देंगे.