सीता को मां कौशल्या से मुंह दिखाई में क्या मिला था उपहार

Shailjakant Mishra
Apr 17, 2024

रामनवमी

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है. यह रामनवमी खास और ऐतिहासिक है.

सूर्य तिलक

आज रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणों से सूर्याभिषेक हुआ. इस मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गई. रामनवमी के असवर पर भगवान रामलला का सूर्याभिषेक किया गया.

सीता जी को मुंह दिखाई में उपहार

वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस में भगवान राम के जन्म से लेकर हर घटना का जिक्र किया गया है. क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद सीता जी को मुंह दिखाई में क्या उपहार मिला था.

मिला ये उपहार

सीता को मुंह दिखाई में माता कौशल्या ने राम का हाथ सीता के हाथ में रख पूर्ण दायित्व का भार सौंप दिया. भगवान राम ने भी सीता जी को एक पत्‍नीनिष्‍ठ होने का वचन दिया.

सुमित्रा ने सौंपे बेटे

वहीं, सुमित्रा ने सीता को मुंह दिखाई में अपने दोनों बेटे लक्ष्मण और शत्रुघ्‍न सौंप दिए थे.

कैकेयी ने दिया कनक महल

महारानी कैकेयी ने राम के विवाह के बाद बड़ी बहु सीता को मुंह दिखाई में कनक भवन दिया था. इसे ही अब कनक मंदिर के नाम से पहचाना जाता है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार अयोध्या की महारानी कैकेयी को सपने में भव्य महल दिखा, जिसे बनवाने की चर्चा राजा दशरथ से की. इसके बाद कनक भवन का निर्माण कराया गया.

माना जाता है कि आज भी कनक भवन में भगवान राम और सीताजी साथ भ्रमण करते हैं. कुछ कथाओं में कहा जाता है कि कैकेयी ने कनक महल बड़े बेटे राम और बहु सीता को मुंह दिखाई में दे दिया था.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story