विजयादशमी पर इस दुर्गा मंत्र का जाप करें- "ओम अपराजितायै नम:"
मां दुर्गा की अराधना के लिए इस मंत्र का जाप करने से मां तुरंत प्रसन्न हो जाती हैं और विजय होने का वरदान देती है.
दशहरा के दिन इस हनुमान मंत्र जाप करें- पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ! कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि !!
भगवान हनुमान के इस मंत्र का 108 बार जाप करने से शत्रुओं और बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है.
भगवान हनुमान के इस मंत्र के जाप से मन से भय का नाश होता है और साधक निडर बनाता है.
बेहद लोकप्रिय और आसान राम मंत्र- "राम रामाय नम:"
इस राम मंत्र का अर्थ है- भगवान श्रीराम की विजय.
दशहरे पर राम जी के इस मंत्र का जाप करने से साधक को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और व्यक्ति के आत्मविश्वास की वृद्धि होती है.
यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.