हर साल दशहरा अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल दशहरा 24 अक्टूबर यानी आज है.
धार्मिक मान्यता है कि दशहरा वाले दिन नीलकंठ पक्षी (Indian Roller) का दर्शन करना शुभ होता है.
अगर दशहरा पर आपको यह पक्षी दिखता है तो समझिए आपकी बंद किस्मत का ताला खुलने वाला है.
नीलकंठ पक्षी को भगवान शिव का रूप माना जाता है. कहा जाता है यह पक्षी मनोकामनाएं पूरी करता है.
नीलकंठ के दर्शन मात्र से व्यक्ति को हर काम में सफलता, अच्छा स्वास्थ और सुख-समृद्धि मिलती है.
मान्यतानुसार दशमी तिथि को अगर किसी गरीब को नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाए तो वह भी मालामाल हो जाता है.
किसी का विवाह ना हो रहा हो और वह दशहरा पर नीलकंठ का दर्शन कर ले तो शादी का योग बन जाता है.
कृत्वा नीराजनं राजा बालवृद्धयं यता बलम्। शोभनम खंजनं पश्येज्जलगोगोष्ठसंनिघौ।। नीलग्रीव शुभग्रीव सर्वकामफलप्रद। पृथ्वियामवतीर्णोसि खच्चरीट नमोस्तुते।।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान राम जब रावण का वध करने जा रहे थे, तब उन्हें नीलकंठ के दर्शन हुए थे.
इसके बाद श्रीराम को रावण पर विजय मिली थी. भगवान राम, माता सीता को साथ लेकर लौटे थे. यही वजह है कि दशमी तिथि पर नीलकंठ का दिखना शुभ माना गया है.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.