मौसम बदलने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है. इनकी वजह से रात की नींद हराम हो जाती है.
इनसे निजात पाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन इसके बाद भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता है.
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते इन दिनों डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
ऐसे में आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताएंगे. जिसको लगाने के बाद घर के आसपास भी मच्छर नहीं भटकेंगे.
इस पौधे का नाम है ओडोमास. इसे सिट्रोनेला के नाम से भी जाना जाता है. यह ज्यादा लंबा नहीं होता है. इसे आप घर में लगा सकते हैं.
इसके पत्तों का तेल भी लगाने से मच्छरों से निजात मिल सकता है. इसके अलावा भी कई चीजों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें. जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.