ये 5 फूड्स को खाने से झड़ जाएंगे आपके सारे बाल ! आज ही छोड़ दे खाना

Zee News Desk
Oct 03, 2023

Bad foods for hairs

बालों की रूकती ग्रोथ और झड़ने की समस्यां से आज कल हर कोई परेशान है, लेकिन दैनिक जीवन में की हुई कुछ गलतियों की वजह से बालों का जड़ना शुरू हो सकता है

junk foods for hairs

आज कल बालों की समस्यां को लेकर हर कोई परेशान है , महिला हो या पुरुष बालों को लेकर हर कोई परेशान है

bad foods for hairloss

कई बार हमारे बाल इतने पतले हो जाते है की उन्हें कटवाना ही पड़ता है, लेकिन कुछ चीज़े हम दैनिक रूप से ऐसी कर देते है जिनसे हमारे बालों की ग्रोथ अचानक रुक जाती है

bad diet for hair

जड़ते बालों की वजह हमारी ख़राब डाइट है और ख़राब खान पान की वजह से अधिक रूप से बालों का जड़ना शुरू हो जाता है

एक रिसर्च में पता चला है की कुछ अधिक मात्रा में मीठा खाते है जिसकी वजह से शुगर का खतरा बढ़ जाता है , जिससे बालों पर भी असर पड़ता है , ज्यादा मात्रा में मीठे का सेवन आपको बालों की समस्या दे सकता है

जंक फ़ूड

तली हुई चीज़े जंक फ़ूड हम सभी खाना बहुत पसंद होता है लेकिन ये हमारी स्किन और बालों के लिए बेहद खतरनाक होता है, अगर अचानक से आपके बाल जड़ना शुरू हो गए है तो आज से ही ये सब चीज़े खाना छोड़ दें

सोडा और सॉफ्ट ड्रिंक

हम रोज सोडा और मिलने वाली सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करते है जिससे हमारे शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है ऐसे में आप हो सके तो इन सभी का सेवन कम कर दें

शराब का सेवन

ज्यादा मात्रा में या रोज शराब का सेवन आपकी बालों की समस्या को और बढ़ा देता है बेहतर होगा की बालों की देखभाल के लिए आप शराब का सेवन कम कर दें , ये सेहत और शरीर दोनों के लिए बहुत खतरनाक है

मैदा से बनी चीज़े

आज कल सभी पैकेट फ़ूड या जंक फ़ूड खाना ज्यादा पसंद करते है लेकिन ऐसा करने से आपकी सेहत के साथ बाल भी तेजी से गिरने लगते है , मैदा से बनी चीज़ों से शरीर में कमज़ोरी बढ़ती है जिसकी वजह से बाल गिरने लगते है

VIEW ALL

Read Next Story