एम एस धोनी अपनी हेयर स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
उन्होंने टीम इंडिया में अपना डेब्यू लंबे बालों वाले लुक के साथ किया था.
धोनी ने एक बार फिर अपनी हेयर स्टाइल चेंज कर ली है.
उनका लेटेस्ट लुक गजब का है.
मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने धोनी के नए लुक की फोटोज़ शेयर की हैं.
आलिम हकीम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा एक लंबा कैप्शन लिखा है.
जिसमें उन्होंने लिखा, "धोनी ने मुझे अपने फैन द्वारा बनाई गई एक फोटो दिखाई थी, और मैं वह फोटो देखकर एकदम पागल हो गया"
"हमने एक-दूसरे से वादा किया कि धोनी अपना बाल नहीं कटवाएंगे. मैं उनका बाल ऐसा ही काटूंगा और स्टाइल करूंगा."
"मैं धोनी के लंबे बालों का बड़ा फैन रहा हूं."
धोनी की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.