MS Dhoni New Look: धोनी ने फिर बदली हेयरस्टाइल, क्या आपने देखा 'कैप्टन कूल' का लेटेस्ट लुक?

Oct 03, 2023

MS Dhoni new Hairstyle

एम एस धोनी अपनी हेयर स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

MS Dhoni new Hairstyle

उन्होंने टीम इंडिया में अपना डेब्यू लंबे बालों वाले लुक के साथ किया था.

MS Dhoni new Hairstyle

धोनी ने एक बार फिर अपनी हेयर स्टाइल चेंज कर ली है.

MS Dhoni new Hairstyle

उनका लेटेस्ट लुक गजब का है.

MS Dhoni new Hairstyle

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने धोनी के नए लुक की फोटोज़ शेयर की हैं.

MS Dhoni new Hairstyle

आलिम हकीम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा एक लंबा कैप्शन लिखा है.

MS Dhoni new Hairstyle

जिसमें उन्होंने लिखा, "धोनी ने मुझे अपने फैन द्वारा बनाई गई एक फोटो दिखाई थी, और मैं वह फोटो देखकर एकदम पागल हो गया"

MS Dhoni new Hairstyle

"हमने एक-दूसरे से वादा किया कि धोनी अपना बाल नहीं कटवाएंगे. मैं उनका बाल ऐसा ही काटूंगा और स्टाइल करूंगा."

MS Dhoni new Hairstyle

"मैं धोनी के लंबे बालों का बड़ा फैन रहा हूं."

MS Dhoni new Hairstyle

धोनी की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

VIEW ALL

Read Next Story