क्यों मनाया जाता है

इस्लान मानने वाले लोग ईद -उल -मिलाद को पैगंबर साहब के सालगिरह के रुप मे मनाते है.

Sep 18, 2023

कब पड़ता है

अब चूकिं इस्लाम का सारा त्योहार चांद के परिक्रमा पर निर्भर करता है. तो ऐसी मान्यता है कि इस्लाम के तीसरे महीने में मनाते है.

2023 में कब है

इस साल ईद - उल - मिलाद या नबी 27 सितंबर की शाम को शुरु होगा और 28 सितंबर की शाम को खत्म हो जाएगा.

क्या किया जाता है

इस दिन मस्जिद में जुलूस और शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है.

कई देशों ने इस दिन को राष्ट्र अवकाश घोषित कर दिया है.

बताया जाता है कि 40 साल की उम्र में अल्लाह ने मोहम्मद साहब की ओर संदेश प्राप्त हुआ और फरमाया कि ये सभी सूर्य, चंद्रमा, तारे मैने दुनिया को दिए हैं. मुझे ही हमेशा याद में रखो. केवल मैं ही हूं और मेरा कोई मानी-सानी नहीं. लोगों को यह समझाओ.

मोहम्मद साहब के सम्मान में इस दिन हर जगह जुलूस निकाले जाते हैं और लोग इस दिन गरीबों व जरूरतमंदों को दान व जकात करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story