गणेश मूर्ति स्थापना के दौरान जरूर रखें इन बातों का ध्यान, जानें क्या करना सही और क्या नहीं?

Rahul Mishra
Sep 18, 2023

गणेश चतुर्थी

इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके लिए सभी भक्त तेजी से तैयारियां कर रहे हैं. हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है.

रखें इन चीजों का ध्यान

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा में कुछ बेहद ही विशेष चीजों का ख्याल रखने की जरूरत है. जरा सी चूक से आपको पूजा का फल प्राप्त नहीं होगा.

शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की स्थापना करते वक्त शुभ मुहूर्त का विशेष ख्याल रखें. गणेश जी की पूजा का समय दोपहर को ही शुभ बताया गया है.

गणेश मूर्ति

गणेश जी की मूर्ति स्थापना करने के बाद इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि मूर्ति को इधर-उधर बिलकुल न हिलाएं.

पूजा सामग्री

बप्पा की पूजा के दौरान उनकों मोदक, सिंदूर और दूर्वा जरूर चढ़ाएं. इससे गणेश जी आपसे प्रसन्न होंगे.

मूर्ति स्थापना के नियम

अपने घर में मूर्ति स्थापना करने के बाद करीब दस दिन तक सुबह और शाम गणेश जी की पूजा करें और साथ ही बप्पा को भोग लगाएं.

मूर्ति की दिशा

गणपति मूर्ति की स्थापना पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व में ही करें. ऐसा करने पर 10 दिन तक घर में बप्पा वास करते हैं.

पुष्प करें अर्पित

मूर्ति स्थापित करने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि बप्पा के पास अंधेरा न होने पायें. इसके अलावा उनकों रोजाना ताजे पुष्प अर्पित करें साथ ही घर को सुना न होने दें.

बप्पा के वस्त्र

श्री गणेश को लाल और पीला रंग बेहत ही प्रिय है. इन रंगों के वस्त्र पहनकर ही भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें.

न करें ये काम

गणेश भगवान की पूजा में केतकी के फूल और तुलसी का कतई इस्तेमाल न करें. इसके अलावा काले वस्त्र पहनकर पूजा न करें. साथ ही इन दिनों मांस, मदिरा, पान का भूलकर भी सेवन न करें.

ये भी रखें ध्यान

गणेश उत्सव के दौरान किसी को भी अपशब्द न बोलें न ही किसी से विवाद करें. इसके अलावा तन के साथ-साथ मन की भी शुद्धता रखें. गणेश चतुर्थी का व्रत करने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करें.

VIEW ALL

Read Next Story