इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके लिए सभी भक्त तेजी से तैयारियां कर रहे हैं. हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है.
गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा में कुछ बेहद ही विशेष चीजों का ख्याल रखने की जरूरत है. जरा सी चूक से आपको पूजा का फल प्राप्त नहीं होगा.
गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की स्थापना करते वक्त शुभ मुहूर्त का विशेष ख्याल रखें. गणेश जी की पूजा का समय दोपहर को ही शुभ बताया गया है.
गणेश जी की मूर्ति स्थापना करने के बाद इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि मूर्ति को इधर-उधर बिलकुल न हिलाएं.
बप्पा की पूजा के दौरान उनकों मोदक, सिंदूर और दूर्वा जरूर चढ़ाएं. इससे गणेश जी आपसे प्रसन्न होंगे.
अपने घर में मूर्ति स्थापना करने के बाद करीब दस दिन तक सुबह और शाम गणेश जी की पूजा करें और साथ ही बप्पा को भोग लगाएं.
गणपति मूर्ति की स्थापना पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व में ही करें. ऐसा करने पर 10 दिन तक घर में बप्पा वास करते हैं.
मूर्ति स्थापित करने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि बप्पा के पास अंधेरा न होने पायें. इसके अलावा उनकों रोजाना ताजे पुष्प अर्पित करें साथ ही घर को सुना न होने दें.
श्री गणेश को लाल और पीला रंग बेहत ही प्रिय है. इन रंगों के वस्त्र पहनकर ही भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें.
गणेश भगवान की पूजा में केतकी के फूल और तुलसी का कतई इस्तेमाल न करें. इसके अलावा काले वस्त्र पहनकर पूजा न करें. साथ ही इन दिनों मांस, मदिरा, पान का भूलकर भी सेवन न करें.
गणेश उत्सव के दौरान किसी को भी अपशब्द न बोलें न ही किसी से विवाद करें. इसके अलावा तन के साथ-साथ मन की भी शुद्धता रखें. गणेश चतुर्थी का व्रत करने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करें.