पीएफए की अंबिका शुक्ला के मुताबिक नॉनवेज और फास्ट फूड की दुकानें बढ़ने से पालतू कुत्तों में ऐसा बचा खुचा भोजन करने की आदत बढ़ गई है. इससे उनमें आक्रामकता बढ़ी है.
कई सप्लीमेंट ऐसे होते हैं, जिनमें स्टेरॉयड होता है. इसे खाने के बाद कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं.
कुत्ते को जो खुराक दी जाती है उसे उनके भीतर बहुत ऊर्जा इकट्ठा हो जाती है. घरों में कुत्तों की कैलोरी बर्न का कोई इंतजाम नहीं होता.
कुत्तों इसलिए भी आक्रामक हो रहे हैं क्योंकि उन्हें बहुत कम टहलाया जाता है.
कई बार कुत्ते इसलिए भी आक्रामक हो जाते हैं क्योंकि उन्हें समय पर खाने को नहीं दिया जाता है.
कुत्तों को प्रजनन सुविधा न मिलना भी उनकी आक्रामकता की बड़ी वजह है.
जिस तरह इंसानों में माइग्रेन बढ़ रहा है, उसी तरह वायु प्रदूषण का असर कुत्तों के स्वभाव पर पड़ रहा है.