बचा हुआ नॉनवेज

पीएफए की अंबिका शुक्ला के मुताबिक नॉनवेज और फास्ट फूड की दुकानें बढ़ने से पालतू कुत्तों में ऐसा बचा खुचा भोजन करने की आदत बढ़ गई है. इससे उनमें आक्रामकता बढ़ी है.

Zee Media Bureau
Sep 18, 2023

स्टीरॉयड

कई सप्लीमेंट ऐसे होते हैं, जिनमें स्टेरॉयड होता है. इसे खाने के बाद कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं.

कैलोरी बर्न नहीं हो पाती

कुत्ते को जो खुराक दी जाती है उसे उनके भीतर बहुत ऊर्जा इकट्ठा हो जाती है. घरों में कुत्तों की कैलोरी बर्न का कोई इंतजाम नहीं होता.

कम टहलाना

कुत्तों इसलिए भी आक्रामक हो रहे हैं क्योंकि उन्हें बहुत कम टहलाया जाता है.

समय पर खाना न मिलने

कई बार कुत्ते इसलिए भी आक्रामक हो जाते हैं क्योंकि उन्हें समय पर खाने को नहीं दिया जाता है.

प्रजनन सुविधा न मिलना

कुत्तों को प्रजनन सुविधा न मिलना भी उनकी आक्रामकता की बड़ी वजह है.

बढ़ता वायु प्रदूषण

जिस तरह इंसानों में माइग्रेन बढ़ रहा है, उसी तरह वायु प्रदूषण का असर कुत्तों के स्वभाव पर पड़ रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story