आपके मोबाइल पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट?, जानें क्यों भेजा गया मैसेज

Zee News Desk
Sep 15, 2023

सरकार भेज रही मैसेज

यह मैसेज भारत सरकार की ओर से सभी को भेजा जा रहा है.

टेस्टिंग मैसेज

यह एक टेस्टिंग मैसेज है, जिसे भारत सरकार की ओर से भेजा रहा है.

किसी तरह की भविष्‍यवाणी नहीं

फोन पर इस तरह का मैसेज आने का यह मतलब नहीं है कि किसी तरह की आपदा भविष्‍यवाणी की जा रही है.

जोन के हिसाब से जा रहा मैसेज

भारत सरकार के मुताबिक, जोन के हिसाब से इमरजेंसी अलर्ट का परीक्षण किया जा रहा है.

राजस्‍थान में भी हो चुकी है टेस्टिंग

इससे पहले अगस्‍त महीने में राजस्‍थान में ये मैसेज सभी को भेजा गया था.

दिल्‍ली NCR में टेस्टिंग

अब दिल्ली, यूपी और दिल्ली से सटे इलाकों के लोगों को यह अलर्ट मैसेज भेजा गया है.

क्‍या लिखा मैसेज में

मैसेज में साफ लिखा हुआ है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है जिसे केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा है.

इग्‍नोर करें

इस फ्लैश मैसेज में लिखा है कि इस मैसेज को इग्नोर करें क्योंकि आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.

यह है उद्देश्‍य

इस मैसेज को भेजने का उद्देश्‍य यह है कि भूकंप, बाढ़ या फिर किसी भी अन्य आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट किया जा सकेगा.

2 बार आया अलर्ट

एंड्राइड फोन में यह मैसेज पहली बार 12:15 मिनट पर आया. इसके बाद दूसरा मैसेज 12:45 पर आया.

एंड्राइड में ही काम कर रहा

माना जा रहा है कि यह अलर्ट सिस्टम फिलहाल एंड्राइड फोन पर ही टेस्‍ट किया जा रहा है.

घबराना की जरूरत नहीं

यह अलर्ट मैसेज सिर्फ टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. इस मैसेज को देखकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story