यह मैसेज भारत सरकार की ओर से सभी को भेजा जा रहा है.
यह एक टेस्टिंग मैसेज है, जिसे भारत सरकार की ओर से भेजा रहा है.
फोन पर इस तरह का मैसेज आने का यह मतलब नहीं है कि किसी तरह की आपदा भविष्यवाणी की जा रही है.
भारत सरकार के मुताबिक, जोन के हिसाब से इमरजेंसी अलर्ट का परीक्षण किया जा रहा है.
इससे पहले अगस्त महीने में राजस्थान में ये मैसेज सभी को भेजा गया था.
अब दिल्ली, यूपी और दिल्ली से सटे इलाकों के लोगों को यह अलर्ट मैसेज भेजा गया है.
मैसेज में साफ लिखा हुआ है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है जिसे केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा है.
इस फ्लैश मैसेज में लिखा है कि इस मैसेज को इग्नोर करें क्योंकि आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.
इस मैसेज को भेजने का उद्देश्य यह है कि भूकंप, बाढ़ या फिर किसी भी अन्य आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट किया जा सकेगा.
एंड्राइड फोन में यह मैसेज पहली बार 12:15 मिनट पर आया. इसके बाद दूसरा मैसेज 12:45 पर आया.
माना जा रहा है कि यह अलर्ट सिस्टम फिलहाल एंड्राइड फोन पर ही टेस्ट किया जा रहा है.
यह अलर्ट मैसेज सिर्फ टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. इस मैसेज को देखकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है.