उत्तर प्रदेश को कई एक्सप्रेस वे की सौगात मिल चुकी है जबकि कई का निर्माण किया जा रहा है.
प्रदेश में बनने वाले एक्सप्रेस वे की लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है.
शासन की ओर से इसको हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. जिसके बाद यूपीडा ने इसके निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
यह एक्सप्रेस वे इटावा जिले को फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई से जोड़ेगा. आइए जानते हैं इसका रूट और किन एक्सप्रेस वे को लिंक करेगा.
यह एक्सप्रेसवे आगरा एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा. इसकी लंबाई करीब 92 किलोमीटर होगी
यह लिंक एक्सप्रेस-वे वाया फर्रुखाबाद इटावा के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई के कौसया गांव पर खत्म होगा.
यह एक्सप्रेस-वे हरदोई जिले की सवायजपुर के कौसिया गांव में गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सप्रेस के निर्माण के लिए यूपीडा ने रेडीकान इंडिया लिमिटेड का प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंट के रूप में चयन किया है.
लिंक एक्सप्रेस-वे सीधे चित्रकूट एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ जाएगा.
हरदोई के साथ शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर के लोग बुंदेलखंड के जिलों में जाने के लिए इस एक्सप्रेस वे का उपयोग करेंगे.
हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कहराई, नकटौरा सिसला, कहराई नकटौरा पनसाला, रायपुर, तिमिरपुर, सैदापुर, कौसिया और शाहाबाद के नगला मऊ ग्राम पंचायत आ रही हैं.
स्थानीय किसानों को इस लिंक एक्सप्रेस वे के जरिए अपनी फसलों एवं उत्पादों को कई प्रदेशों तक लाने एवं ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी.