अवध में शान बनेगा यूपी का ये नया एक्सप्रेसवे, गंगा किनारे के शहरों को मिलेगी तेज रफ्तार

Shailjakant Mishra
Nov 26, 2024

एक्सप्रेसवे की सौगात

उत्तर प्रदेश को कई एक्सप्रेस वे की सौगात मिल चुकी है जबकि कई का निर्माण किया जा रहा है.

एक और नाम जुड़ेगा

प्रदेश में बनने वाले एक्सप्रेस वे की लिस्ट में जल्द ही एक और नाम जुड़ने वाला है.

शासन से मंजूरी

शासन की ओर से इसको हरी झंडी दिखाई जा चुकी है. जिसके बाद यूपीडा ने इसके निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

इन दो जिलों को जोड़ेगा

यह एक्सप्रेस वे इटावा जिले को फर्रुखाबाद होते हुए हरदोई से जोड़ेगा. आइए जानते हैं इसका रूट और किन एक्सप्रेस वे को लिंक करेगा.

ये एक्सप्रेसवे होंगे लिंक

यह एक्सप्रेसवे आगरा एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा. इसकी लंबाई करीब 92 किलोमीटर होगी

कहां से कहां तक

यह लिंक एक्सप्रेस-वे वाया फर्रुखाबाद इटावा के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई के कौसया गांव पर खत्म होगा.

हरदोई में गंगा एक्सप्रेसवे से मिलेगा

यह एक्सप्रेस-वे हरदोई जिले की सवायजपुर के कौसिया गांव में गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा.

कौन करेगा निर्माण?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सप्रेस के निर्माण के लिए यूपीडा ने रेडीकान इंडिया लिमिटेड का प्रोजेक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंट के रूप में चयन किया है.

चित्रकूट एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा

लिंक एक्सप्रेस-वे सीधे चित्रकूट एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ जाएगा.

इन जिलों को फायदा

हरदोई के साथ शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर के लोग बुंदेलखंड के जिलों में जाने के लिए इस एक्सप्रेस वे का उपयोग करेंगे.

हरदोई के ये गांव शामिल

हरदोई के सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कहराई, नकटौरा सिसला, कहराई नकटौरा पनसाला, रायपुर, तिमिरपुर, सैदापुर, कौसिया और शाहाबाद के नगला मऊ ग्राम पंचायत आ रही हैं.

किसानों को फायदा

स्थानीय किसानों को इस लिंक एक्सप्रेस वे के जरिए अपनी फसलों एवं उत्पादों को कई प्रदेशों तक लाने एवं ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी.

VIEW ALL

Read Next Story