उत्तराखंड की खूबसूरती निहारने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. यहां कई ऐसी जगहें हैं, जिन पर आज भी लोगों की नजर नहीं पड़ा है. ऐसे में क्या आपने यहां की हैप्पी वैली का दीदार किया है?
उत्तराखंड की हैप्पी वैली आपको हैप्पी हैप्पी कर देगी. ये वैली मसूरी के पास है. वैसे भी मसूरी टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है और दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं.
हैप्पी वैली की एक नहीं, बल्कि कई खासियत है. इस मनमोहक वैली को लेकर कहा जाता है कि ये मसूरी से भी शांत है. कपल्स के बीच ये काफी फेमस है.
सर्दी और मॉनसून के समय यहां के पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं. यहां की गुलाबी हवाएं पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर देती है.
मसूरी से इस खूबसूरत घाटी की दूरी सिर्फ 4 किलोमीटर है. मसूरी को अंग्रेजों ने बसाया था. ये हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती की वजह से पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर है.
देहरादून के पास होने की वजह से यहां वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर से काफी टूरिस्ट आते हैं. ये वैली शांत और टूरिस्टों के घूमने के लिए परफेक्ट है.
यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरने इस घाटी की सुंदरता को दोगुना कर देते हैं. बारिश के मौसम में इस वैली में आप बादलों को तैरते हुए देख सकते हैं.
ये घाटी मिनी तिब्बत भी कहलाती है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में तिब्बत के लोग रहते हैं. टूरिस्ट यहां घूमने के साथ ही तिब्बती संस्कृति को भी देख सकते हैं.
यहां टूरिस्ट तिब्बती व्यंजन खा सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं. टूरिस्ट इस वैली में कैंपिंग, ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.
इस खबर की एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.