मिनी तिब्बत कहलाता है उत्तराखंड का ये टूरिस्ट प्लेस, बादलों और बर्फ से ढंके पहाड़ों पर उमड़ती है भीड़

Pooja Singh
Nov 27, 2024

उत्तराखंड

उत्तराखंड की खूबसूरती निहारने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. यहां कई ऐसी जगहें हैं, जिन पर आज भी लोगों की नजर नहीं पड़ा है. ऐसे में क्या आपने यहां की हैप्पी वैली का दीदार किया है?

हैप्पी हैप्पी हो जाएंगे

उत्तराखंड की हैप्पी वैली आपको हैप्पी हैप्पी कर देगी. ये वैली मसूरी के पास है. वैसे भी मसूरी टूरिस्टों के बीच काफी फेमस है और दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं.

हैप्पी वैली

हैप्पी वैली की एक नहीं, बल्कि कई खासियत है. इस मनमोहक वैली को लेकर कहा जाता है कि ये मसूरी से भी शांत है. कपल्स के बीच ये काफी फेमस है.

बादलों से ढके पहाड़

सर्दी और मॉनसून के समय यहां के पहाड़ बादलों से ढक जाते हैं. यहां की गुलाबी हवाएं पर्यटकों को नाचने पर मजबूर कर देती है.

खूबसूरती

मसूरी से इस खूबसूरत घाटी की दूरी सिर्फ 4 किलोमीटर है. मसूरी को अंग्रेजों ने बसाया था. ये हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती की वजह से पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर है.

घूमने के लिए परफेक्ट

देहरादून के पास होने की वजह से यहां वीकेंड में दिल्ली-एनसीआर से काफी टूरिस्ट आते हैं. ये वैली शांत और टूरिस्टों के घूमने के लिए परफेक्ट है.

घाटी की सुंदरता

यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़ और झील-झरने इस घाटी की सुंदरता को दोगुना कर देते हैं. बारिश के मौसम में इस वैली में आप बादलों को तैरते हुए देख सकते हैं.

मिनी तिब्बत

ये घाटी मिनी तिब्बत भी कहलाती है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में तिब्बत के लोग रहते हैं. टूरिस्ट यहां घूमने के साथ ही तिब्बती संस्कृति को भी देख सकते हैं.

तिब्बती व्यंजन

यहां टूरिस्ट तिब्बती व्यंजन खा सकते हैं और शॉपिंग कर सकते हैं. टूरिस्ट इस वैली में कैंपिंग, ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं.

Disclaimer

इस खबर की एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story