अगर आप भी यूपी से नैनीताल, शीमला, जम्मू जा कर थक गए है. तो आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ नेपाल घूमने जा सकते है.
हिमालय की गोद में बसा यह छोटा सा देश अपनी सुंदरता से आपको अपनी ओर खिचेगा. यहां आप 4-5 दिन आराम से घूम सकते है.
आज हम आपको बताएंगे कि आप नेपाल में कहा-कहा घूमने जा सकते है.
काठमांडू में आपको बहुत सी चीजे देखने के मिलेंगी जैसे स्वयंभूनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर आदि. यहां आपको इतिहास से जुड़ा बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
पोखरा, नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा शहर जो अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. ये जगह ट्रेकर्स के लिए परफेक्ट है.
यह सुंदर झील पोखरा में स्थित है जहां आप बोटिंग का आनंद लेने जा सकता है. इस झील की कुछ दूरी पर देवी फॉल है जो लोकप्रिय पर्यटक स्पॉट है जिसमें बहुत रहस्यमयी गुफा है.
लुम्बिनी, गौतम बुद्ध का जन्मस्थल है. यहां आपको मायादेवी मंदिर के साथ-साथ लुम्बिनी गार्डन भी देखने को मिलेगा.
इसका दूसरा नाम है ललितपुर जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर और कला के लिए जाना जाता है. आप यहां पाटन दरबार स्क्वायर और गोल्डन मंदिर भी घूमने जा सकते है.
नेपाल में घूमने के लिए पशुपतिनाथ मंदिर है जो काठमांडू से लगभग 3 किमी की दूरी पर है. पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है.
नेपाल जाने का सबसे सही समय अप्रैल, जून, नवंबर, सितंबर, फरवरी, दिसंबर होता है. सर्दियों में आप बर्फ का मजा ले सकते है वहीं अप्रैल-जून के समय वहां के पहाड़ों का.