कानपुर जितना खूबसूरत है, उतने ही शानदार इसके आसपास के हिल स्टेशन हैं. यकीनन आपने पहले कभी ऐसी गजब पहाड़ी जगहों को नहीं देखा होगा.
आज हम आपको कानपुर के आसपास के उन खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में बताते हैं, जहां जाकर आप परिवार और दोस्तों के साथ इन्जॉय कर सकते हैं.
उत्तराखंड का अल्मोड़ा बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. कानपूर से अल्मोड़ा की दूरी 474 किमी है, जहां आप 11 से 12 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं.
अल्मोड़ा अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्वादिष्ट खाने और शानदार वाइल्डलाइफ के लिए जाना जाता है. ये माउंटेन बाइकिंग के लिए भी काफी फेमस है.
कानपुर से चंपावत की दूरी 430 किमी है, जो समुद्र तल से 5,299 फीट की ऊंचाई पर है. भीड़-भाड़ से तंग आ गए हैं तो यहां जरूर जाएं. ये शांत और खूबसूरत है.
कौसानी अल्मोड़ा से 51 किमी दूर बागेश्वर में है. कौसानी में हिमालय के बर्फ से ढके नजारे में नंदा देवी और पंचुली चोटियां इस जगह की रौनक को बढ़ा देती हैं.
कानपुर से नैनीताल की दूरी 526 किमी है, जहां आप 13 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं. ये जगह कपल, प्रकृति प्रेमियों और यात्रियों के लिए परफेक्ट जगह है.
कानपुर से मुक्तेश्वर की दूरी 449 किमी है, जहां आप 11 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं. ये हरे-भरे बागानों और रॉक क्लाइम्बिंग के साथ रैपलिंग के लिए फेमस है.
कानपुर से नैनीताल की दूरी 468 किमी है, जहां आप 10 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं. वीकेंड पर घूमने के लिए ये परफेक्ट है. यहां बोटिंग का मजा ले सकते हैं.
रानीखेत का अर्थ है रानी की भूमि, जो उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे अंग्रेजों ने प्राचीन मंदिरों, हिमालय की पहाड़ियों और जंगलों के आसपास विकसित किया था.
कानपूर से नैनीताल की दूरी 468 किमी है, जहां आप 11 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं. ये ट्रैकर्स के लिए बेहतरीन जगह है और ये लोगों को काफी पसंद आता है.
अगर आप निजी कार या टैक्सी से ट्रेवल नहीं करना चाहते तो ट्रेन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. काठगोदाम, देहरादून जैसे रेलवे स्टेशनों तक ट्रेन से भी जा सकते हैं.