वंदे भारत से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही यूपी को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. वहीं, अगले महीने रोजा जंक्शन का मेगा ब्लॉक खत्म हो जाएगा. इसके बाद इस रूप पर वंदे भारत ट्रेन का स्पीड ट्रॉयल किया जाएगा.
रेलवे के मुताबिक, दीपावली से पहले बरेली होते हुए एक और वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होना है.
इससे पहले रोजा जंक्शन का मेगा ब्लॉक अगले महीने खत्म होने जा रहा है.
फिर इस रूट पर प्रयागराज-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्पीड ट्रॉयल किया जाएगा.
स्पीड ट्रायल के लिए बरेली से वाया हरदोई और वाया सीतापुर रूट तय किए गए हैं.
देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन मार्च में शुरू हुआ था.
देहरादून से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का सफल संचालन रहा है.
ऑक्यूपेंसी के मामले में यह ट्रेन लगातार बढ़त बना रही है.
हालांकि, अभी देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन शाहजहांपुर और रामपुर में नहीं रुकती.
प्रयागराज-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को यहां भी ठहराव दिया जाएगा.
इस साल के अंत तक कुछ अन्य रूटों पर भी वंदे भारत का संचालन होना है.
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, दीपावली से पहले कुछ रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत स्लीपर का संचालन शुरू हो सकता है.