यूपी को दीपावली से पहले मिलेगा दो वंदे भारत का तोहफा, प्रयागराज समेत इन शहरों में दौड़ेगी ट्रेन

Amitesh Pandey
Jul 08, 2024

Vande Bharat

वंदे भारत से यात्रा करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. जल्‍द ही यूपी को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है. वहीं, अगले महीने रोजा जंक्‍शन का मेगा ब्‍लॉक खत्‍म हो जाएगा. इसके बाद इस रूप पर वंदे भारत ट्रेन का स्‍पीड ट्रॉयल किया जाएगा.

एक और वंदे भारत

रेलवे के मुताबिक, दीपावली से पहले बरेली होते हुए एक और वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होना है.

मेगा ब्‍लॉक खत्‍म होगा

इससे पहले रोजा जंक्शन का मेगा ब्लॉक अगले महीने खत्‍म होने जा रहा है.

प्रयागराज-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन

फ‍िर इस रूट पर प्रयागराज-सहारनपुर वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन का स्‍पीड ट्रॉयल किया जाएगा.

स्‍पीड ट्रॉयल

स्पीड ट्रायल के लिए बरेली से वाया हरदोई और वाया सीतापुर रूट तय किए गए हैं.

देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन

देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन मार्च में शुरू हुआ था.

सफल संचालन

देहरादून से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का सफल संचालन रहा है.

बढ़त बनाए है

ऑक्यूपेंसी के मामले में यह ट्रेन लगातार बढ़त बना रही है.

शाहजहांपुर-रामपुर

हालांकि, अभी देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन शाहजहांपुर और रामपुर में नहीं रुकती.

यहां ठहराव नहीं

प्रयागराज-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को यहां भी ठहराव दिया जाएगा.

अन्‍य रूटों पर होगा संचालन

इस साल के अंत तक कुछ अन्य रूटों पर भी वंदे भारत का संचालन होना है.

वंदे भारत स्‍लीपर भी

रेलवे अधिकारी के मुताबिक, दीपावली से पहले कुछ रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत स्लीपर का संचालन शुरू हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story